
कोरबा । करतला पुलिस द्वारा श्रीमान पुलिस अधीक्षक श्रीअभिषेक मीणा कोरबा श्री राहुल देव शर्मा के निर्देशन मे अबैध रेत परिवहन करने वाले बिना नंबर ट्रैक्टर में अजय पटेल पिता पुसौ पटेल निवासी सेंदरी पाली थाना करतला एवं चालक हरीश चंद्र राठिया पिता नत्थू राम निवासी पीडिया थाना करतला का ट्रेक्टर 13LA3726 में रेत भरकर अवैध परिवहन करते पकड़े गए दोनों के विरुद्ध माइनिंग अधिनयम के तहत कार्यवाही की गयी ।