
कोरबा। जिला के बालको उपनगर में वन भूमि के पास जहां बड़ा आवासीय क्षेत्र दैहयान पारा विकसित हो चुका है में प्रशासन द्वारा कोरोना मरीज का दाह संस्कार कराया जा रहा था। लोगों ने किया भारी विरोध पुलिस ने चलायी लाठियां।
पुलिस का कहना है आज भर जलाने दो बाद में हम दूसरी व्यवस्था बना लेंगें । ज्यादा विरोध करोगे तो जेल भेज देंगे।
ज्ञात रहे कि विगत सप्ताह भी यहां एक कोरोना मरीज का दाह संस्कार किया गया था जिससे शुद्ध होकर के यहां के निवासियों ने नगर पालिक निगम के नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल के नेतृत्व में प्रशासन को ज्ञापन सौंपा था।
