कटनी। यहां के थाना प्रभारी ने नदी मे फंसे युवक को रेस्क्यू कर बाहर निकाला। लोगों की भीड़ लगी हुई थी मगर किसी ने हिम्मत नहीं की मगर जैसे ही थाना प्रभारी पहुंचे और देखा कि युवक डूब रहा है वह नदी में कूद गए।

हमारे संवाददाता से मिली जानकारी के अनुसार घुघरा मे युवक के नदी में फंस जाने के बाद थानाप्रभारी सेल्वराज पिल्लई ने नदी के बीच जाकर युवक की जान बचाई जान। कटनी के अमीरगंज का बताया जा रहा है युवक नीरज यादव। वह दोस्तों के साथ घूमने गया था। बिलहरी चौकी प्रभारी श्री सेल्वराज पिल्लई की जमकर हो रही तारीफ।