कोरबा । पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री अभिषेक मीना द्वारा ज़िले में अवैध गतिविधियों में लिप्त असामाजिक तत्वो के विरुद्ध अभियान चला कर कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देश दिया गया है ।पुलिस अधीक्षक द्वारा जारी उपरोक्त निर्देश के पालन में नगर पुलिस अधीक्षक श्री राहुल शर्मा के पर्यवेक्षण एवम थाना प्रभारी कोतवाली श्री दुर्गेश शर्मा के नेतृत्व में लगातार कार्यवाही किया जा रहा है ।
आज रविवार को सी एस ई बी चौकी प्रभारी उप निरीक्षक कृष्णा साहू को मुखबिर के माध्यम से सूचना मिला कि बुधवारी निवासी श्रीमती नीलू श्रीवास पति सूरज श्रीवास एक बैग में गाँजा रखकर ग्राहक की तलाश कर रही है ।मुखबिर से मिले उपरोक्त सूचना पर उप निरीक्षक कृष्णा साहू द्वारा हमराह स्टॉफ के तत्काल संदिग्ध महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ कर साथ मे रखे बैग की तलाशी लेने पर बैग में एक पॉलीथिन की थैली में भरा हुआ 950 ग्राम गाँजा पाया गया । नारकोटिक्स अधिनियम के प्रावधानों का पालन करते हुए आरोपिया श्रीमती नीलू श्रीवास पति सूरज श्रीवास उम्र 30 वर्ष निवासी बुधवारी बस्ती कोरबा को गिरफ्तार कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही किया जा रहा है ।
उल्लेखनीय है की आरोपिया श्रीमती नीलू श्रीवास का पति सूरज श्रीवास 19 जुलाई 2020 को पुलिस चौकी मनिकपुर मे 1300 ग्राम गांजा के साथ पकड़ा गया है।वर्तमान मे जेल मे निरुद्ध है ।

उपरोक्त कार्यवाही मे उप निरीक्षक कृष्णा साहू , आर. प्रेमेन्द्र चंद्रा,बुध सिंह मधुकर,गंगा राम डान्डे ,देव नारायण ,महिला आर संध्या राज का सराहनीय योगदान रहा है।