अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2025 के उपलक्ष्य में 21 जून को कोरबा जिले में भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में भव्य आयोजन की तैयारी जोर-शोर से की जा रही है। इस वर्ष योग दिवस की थीम “एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य” निर्धारित की गई है, जो न केवल भारत की प्राचीन योग परंपरा को वैश्विक पटल पर प्रस्तुत करती है, बल्कि संपूर्ण मानवता के स्वास्थ्य और सौहार्द का संदेश भी देती है।
आज दिनांक को आयोजित भाजपा की प्रेसवार्ता में प्रदेश प्रवक्ता और महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष हर्षिता पांडेय ने बताया,
योग भारत की आत्मा, चेतना और शरीर का संतुलन है। यह हमारी प्राचीन धरोहर है, जिसे आज पूरी दुनिया ने अपनाया है। प्रधानमंत्री मोदी जी ने इस सांस्कृतिक की अमूल्य निधि को विश्व मंच तक पहुँचाकर भारत को गौरवान्वित किया है।
कोरबा में ऐतिहासिक आयोजन की तैयारी जोरो पर
कोरबा विधायक एवं श्रम एवं उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन ने कहा कि कोरबा जिले में योग दिवस के अवसर पर लोकमाता अहिल्याबाई होलकर कन्वेंशन सेंटर समेत विभिन्न स्थानों पर सामूहिक योगाभ्यास का आयोजन होगा।
उन्होंने कहा, प्राचीन भारत में जब चिकित्सा के आधुनिक साधन नहीं थे, तब योग और आयुर्वेद ही आरोग्य के प्रमुख माध्यम थे। योग के माध्यम से ही हम स्वस्थ भारत, विकसित भारत के लक्ष्य को 2047 तक प्राप्त कर सकते हैं।
वैश्विक मंच पर भारत की पहचान / जनसहभागिता से होगा आयोजन सफल
प्रेसवार्ता में बताया गया कि वर्ष 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में अपने पहले भाषण में योग को मानवता के लिए उपहार बताया था। मात्र 75 दिनों में 177 देशों के समर्थन से 21 जून को ‘अंतरराष्ट्रीय योग दिवस’ के रूप में घोषित किया गया। आज यह दिन 195 से अधिक देशों में उत्साह के साथ मनाया जाता है।
प्रेसवार्ता में भाजपा नेताओं ने नागरिकों, युवाओं, महिलाओं, सामाजिक संगठनों और योग प्रशिक्षकों से अपील की कि वे 21 जून को सामूहिक योगाभ्यास में बढ़-चढ़कर भाग लें और इस परंपरा को आगे बढ़ाएं।
भाजपा द्वारा योग दिवस को लेकर जागरूकता और जनभागीदारी का संदेश
कोरबा जिले में भाजपा द्वारा योग दिवस को लेकर जागरूकता अभियान, पदयात्रा, शिविर और सार्वजनिक योग प्रशिक्षण जैसे कार्यक्रमों की योजना बनाई गई है।
यह आयोजन न केवल स्वास्थ्य का संदेश देगा, बल्कि एकजुटता और भारत की प्राचीन परंपराओं के गौरव का प्रतीक भी बनेगा।
21 जून को योग करें, स्वस्थ रहें और भारत की सांस्कृतिक शक्ति का हिस्सा बनें!
इस अवसर पर मंच पर लखनलाल देवांगन, श्रम एवं उद्योग मंत्री व विधायक कोरबा, हर्षिता पांडेय, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता, गोपाल मोदी भाजपा जिलाध्यक्ष, प्रेमचंद पटेल विधायक कटघोरा, निकिता जायसवाल जिला पंचायत उपाध्यक्ष, नरेंद्र देवांगन भाजयुमो महामंत्री, अशोक चावलानी हितानंद अग्रवाल, जोगेश लांबा पूर्व महापौर, वैशाली रत्नपारखी महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष, ऋतु चौरसिया, ज्योति वर्मा, नरेंद्र पाटनवार, डॉ. राजेश राठौर सहित अन्य गणमान्य कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित रहे।
