• Mon. Apr 28th, 2025 6:26:18 AM

mediasession24.in

The Voice of People

छत्तीसगढ़:- आरोपी पति गिरफ्तार, पत्नी की हत्या कर हो गया था फरार, एक दिन पहले ही मनाया था पत्नी का जन्मदिन, 2 साल का बेटा सही सलामत

ByMedia Session

Apr 14, 2025

कोरबा/ कल पत्नी की गला घोंटकर हत्या करने के बाद अपने 2 साल के बेटे को साथ लेकर फरार हुए आरोपी पति को पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया है। सूत्रों के मुताबिक उसकी गिरफ्तारी लोरमी में एक होटल से नाश्ता करने के दौरान की गई। गिरफ्तार कर आरोपी को कोरबा कोतवाली लाया गया है। उसके साथ मौजूद पुत्र सही सलामत है। इधर,मृतका दुर्गा का शव आज पोस्टमार्टम के बाद वैधानिक कार्रवाई बाद परिजन के सुपुर्द किया गया।

गौरतलब है कि शहर के दर्री रोड रामसागरपारा में प्रीति एंपोरियम दुकान के बगल से गुजरी गली में स्थित एक मकान में 13 अप्रैल रविवार को दुर्गा राजपूत की हत्या उसके पति राजकुमार ने कर दी थी। घटना कारित करने के बाद 6 माह की बेटी को छोड़कर अपने साथ 2 साल के बेटे को लेकर दरवाजे पर ताला लगाकर फरार हो गया था।

एक दिन पहले ही उसने पत्नी दुर्गा का जन्म दिन मनाया था और दूसरे दिन घरेलू कलह में हंसता-खेलता परिवार बर्बाद हो गया। दो मासूमों के सिर से माँ का साया छिन गया, वहीं अब पिता जेल जाएगा। नानी के कंधों पर दोनों मासूमों के परवरिस का भार आन पड़ा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *