• Thu. Apr 24th, 2025 10:45:28 AM

mediasession24.in

The Voice of People

मध्य प्रदेश में महिला जज ने रिकॉर्ड 88 दिन में सुनाया फैसला,जज ने बच्ची के दर्द पर लिखी कविता, हत्यारे को फांसी की सजा

ByMedia Session

Apr 13, 2025

सिवनी/ मध्य प्रदेश के सिवनी मालवा के नयापुरा मे 6 साल की मासूम से दुष्कर्म कर हत्या करने वाले को कोर्ट ने शुक्रवार को फांसी सजा सुनाई। इस मामले में रिकॉर्ड 88 दिन में फैसला आया है l आरोपी पर 3 हजार
रुपए जुर्माना और बच्ची के माता-पिता को 4 लाख रुपए का हर्जाना दिए जाने का आदेश दिया। फैसला सुनाते हुए जज ने मासूम के दर्द पर कविता भी लिखी। जिला अभियोजन अधिकारी राजकुमार नेमा ने बताया 2 जनवरी 2025 को बच्ची मामा के घर आई थी। आरोपी उसी घर में पलंग के नीचे सो रहा था, जिसे बच्ची की मां और मामा ने भगा दिया था। आरोपी जाते-जाते कहकर गया कि लड़की मुझे दे दो। इसके बाद बच्ची को मां ने सुला दिया। कुछ देर बाद बच्ची को आरोपी उठाकर ले गया। जंगल में ले जाकर दुष्कर्म किया और हत्या कर दी। बच्ची की मां ने आरोपी पर शंका जताई थी। पुलिस ने उसी रात आरोपी को गांव से गिरफ्तार किया।

जज की कविता… हां, फिर एक निर्भया

2 और 3 जनवरी की थी वो दरमियानी रात

जब कोई नहीं था मेरे साथ। इठलाती, नाचती छः साल की परी थी,

मैं अपने मम्मी-पापा की लाडली थी। सुला दिया था उस रात बड़े प्यार से मां ने मुझे घर पर,

पता नहीं था नींद में मुझे ले जाएगा।।

‘वो’ मौत का साया बनकर। जब नींद से जागी तो बहुत अकेली और डरी थी मैं,

सिसकियां लेकर मम्मी-पापा को याद बहुत कर रही थी मैं।

न जाने क्या-क्या किया मेरे साथ, मैं चीखती थी, चिल्लाती थी, लेकिन किसी ने न सुनी मेरी आवाज। थी गुड़ियों से खेलने की उम्र मेरी, पर उसने मुझे खिलौना बना दिया।

‘वो’ भी तो था तीन बच्चों का पिता, फिर मुझे क्यों किया अपनों से जुदा।

खेल-खेलकर मुझे तोड़ दिया, फिर मेरा मुंह दबाकर, मसला हुआ झाड़ियों में छोड़ दिया।

हां मैं हूं निर्भया, हां फिर एक निर्भया, एक छोटा सा प्रश्न उठा रही हूं जो नारी का अपमान करे क्या इंसाफ निर्भया को मिला वह मुझे मिल सकता है।

  • तबस्सुम खान, विशेष न्यायाधीश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *