• Mon. Mar 31st, 2025 6:58:41 AM

mediasession24.in

The Voice of People

छत्तीसगढ़:- बिजली खंभे से टकराकर पलटा डीजल टैंकर, तेल लूटने बाल्टियां लेकर पहुंचे लोग

ByMedia Session

Mar 26, 2025

रायगढ़/ धरमजयगढ़ से पत्थलगांव जाने वाले मुख्य मार्ग पर तेजपुर गांव के घाट के पास एक बड़ा हादसा हो गया। इस मार्ग पर आज शाम डीजल से भरा एक डीजल टैंकर असंतुलित होकर सड़क किनारे लगे बिजली के खंभे से टकराकर पलट गया। हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। इस हादसे के तुरंत बाद टैंकर से डीजल रिसाव शुरू हो गया, जिसे देख स्थानीय लोग तेल लेने के लिए बाल्टियां लेकर मौके पर उमड़ पड़े। लोग बाल्टी, बोतल और अन्य बर्तन लेकर टैंकर से गिर रहे ईंधन को इकट्ठा करने लगे।

हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए वहां बाल्टियां लेकर पहुंचे लोगों को खदेड़ा। टैंकर के बिजली खंभे से टकराने के कारण क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति एहतियातन बंद कर दी गई। गनीमत रहा कि कोई बड़ा विस्फोट नहीं हुआ, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। पुलिस ने लोगों को घटना स्थल से दूर हटाया और टैंकर को हटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे दुर्घटना स्थल पर न जाएं और किसी भी तरह के जोखिम से बचें। वहीं रैरूमा चौकी पुलिस ने घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *