• Sat. Mar 29th, 2025 5:48:55 AM

mediasession24.in

The Voice of People

झूलेलाल प्राकट्य दिवस के अवसर पर सिंधी समाज करेगा कई कार्यक्रम आयोजित

ByMedia Session

Mar 25, 2025

कोरबा/सिंधी समाज के अराध्यदेव वरूणदेव के अवतार भगवान झूलेलाल का 1075वां जन्मोत्सव पर्व इस वर्ष 31 मार्च सोमवार को नगर कोरबा के समस्त सिंधी समाज पूर्ण श्रद्धा एवं बेहद उत्साह के साथ मनायेगा। पूज्य सिंधी पंचायत एवं सहयोगी संगठनो की संयुक्त बैठक में 11 दिवसीय महोत्सव 21 मार्च से 31 मार्च तक महोत्सव मनाया जा रहा हैं। इस कड़ी में 21 मार्च से 28 मार्च तक महोत्सव में प्रतिदिन समाज के भिन्न-भिन्न आयु वर्ग के बच्ची एवं महिलाओं के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं।

इसी कड़ी में 28 मार्च को प्रात: 8 बजे झूलेलाल मंदिर रानी रोड से एक भव्य मोटर सायकिल व स्कूटर रैली निकलेगी, जो शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए संत कंवरराम उद्यान में समाप्त होगी जिसमें समाज की महिलाओं की सहभागिता भी सुनिश्चित की गई है। 30 मार्च 2025 रविवार की सुबह 10 बजे श्री झूलेलाल मंदिर में पूजा-अर्चना एवं ध्वजा, चंदन होगा। शाम 5 बजे सामुहिक बहराणे साहिब की शोभायात्रा झूलेलाल मंदिर रानी रोड से आंरभ होकर ठाकुर घाट पुरानी बस्ती तक जायेगी। 31 मार्च को प्रमुख महोत्सव में सुबह 10 बजे झूलेलाल मंदिर में पूजा-अर्चना पश्चात दोपहर 01 बजे सिंधु भवन में आम भंडारे का आयोजन किया गया है, तद उपरांत शाम 5 बजे श्री बहराणे साहेब की अगुवाई में भव्य शोभायात्रा विभिन्न झांकियों के प्रारंभ होगी, जिसके मार्ग में जगह-जगह सजातिय बंधुओं द्वारा प्रसाद व शरबत का वितरण किया जावेगा। शोभायात्रा का समापन शिव मंदिर पावर हाउस रोड में होगा।

पुज्य सिंधी पंचायत कोरबा के अध्यक्ष चंदनदास कोटवानी ने नगर एवं उपनगर के सभी सजातिय बंधुओं से आग्रह किया है कि वे सपरिवार चेट्रीचंद्र महोत्सव 2025 के सभी कार्यक्रमों में अपनी उपस्थिति प्रदान करें एवं 31 मार्च सोमवार को अपनी दुकान-संस्थान पूरे दिन बंद रखकर सामाजिक एकता का परिचय दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *