• Thu. Mar 27th, 2025 6:52:05 AM

mediasession24.in

The Voice of People

कोरबा:- माँ सर्वमंगला देवी मंदिर में 30 मार्च से जलेंगे आस्था के दीप

ByMedia Session

Mar 25, 2025

कोरबा/ 30 मार्च 2025 से चैत्र नवरात्र प्रारंभ हो रहा है। माँ सर्वमंगला देवी मंदिर परिसर में इस दिन से ही ज्योति कलश प्रज्ज्वलित होंगे। मंदिर प्रबंधन द्वारा परिसर को भव्य रूप से सजाया जाएगा, इसके लिए मंदिर एवं परिसर को रंग रोगन कराया जा रहा है और तैयारियां प्रारंभ कर दी गई है। चैत्र नवरात्रि 30 मार्च से प्रारंभ होकर 06 अप्रैल रामनवमी तक चलेगी। इन 9 दिनों में माता के विभिन्न रूपों की पूजा की जाएगी और श्रद्धालु मनोवांछित फल को प्राप्त करेंगे। 9 दिनों तक मंदिर प्रबंधन द्वारा विभिन्न आध्यात्मिक क्रिया कलापों को संपन्न कराया जाएगा।

माँ सर्वमंगला देवी मंदिर परिसर दुरपा के अलावा इन स्थानों से भी राशि जमा कर रसीद प्राप्त कर सकते हैं-सम्पर्क स्थल

माँ सर्वमंगला देवी मंदिर दुरपा के प्रबंधक एवं राजपुरोहित पं. नमन पाण्डेय (नन्हा महाराज) ने बताया कि चैत्र नवरात्रि के लिए ज्योति कलश प्रज्ज्वलित करने वाले श्रद्धालुओं से आग्रह है कि वे माँ सर्वमंगला देवी मंदिर परिसर में रसीद कटना प्रारंभ हो चुका है और ज्योति कलश के लिए राशि जमा कर रसीद प्राप्त कर लें। माँ सर्वमंगला मंदिर परिसर दुरपा कोरबा के अलावा अविनाश स्टेशनरी, दर्री रोड कोरबा, मो. 7697777770, अविनाश ट्रेडर्स, दरी रोड कोरबा, मो. 98271-89511, जय माँ दक्षिणेश्वरी डेली नीड्स, बजरंग टाकीज के सामने,कोरबा- 9754926033, पवन जनरल स्टोर्स, उरगा-कोरबा, महामाया बुक डिपो, बालको- 243034, शारदा प्रोविजन स्टोर्स, इंदिरा कॉम्पलेक्स, जमनीपाली, रतन जनरल स्टोर्स, विकास नगर कसमुण्डा-272130, शंकर लाल दुबे, छुरीकला – 7898597355, गोपाल जनरल स्टोर, घुड़देवा- 7771899437, गायत्री मेडिको, निहारिका -9424141437, सरस्वती बुक डिपो, जूनाडीह -275888, मित्तल ऑटोमोबाईल्स, सुराकछार – 9425226745, गणेश ऑटो पाट्र्स एण्ड गणेश पान मसाला, बालको- 9893349692, 7999876704, नरेश चौहान, मुड़ापार 9098156287, सर्वमनोकामना ज्योति कलश प्रज्वलित हेतु तेल्य ज्योति कलश 701/- रू. एवं घृत ज्योति कलश 2100/- रू. जमा कर रसीद प्राप्त करें ।

माँ सर्वमंगला देवी मंदिर में 30 मार्च से जलेंगे आस्था के दीप

कोरबा शहर से लगी जीवनदायनी माँ हसदेव नदी के तट पर स्थित माँ श्री सर्वमंगला देवी मंदिर परिसर दुरपा कोरबा हसदेव नदी तट में विश्व कल्याण जगत माता जगदम्बिका मॉं श्री सर्वमंगला देवी की असीम अनुकम्पा से चैत्र नवरात्रि के पावन अवसर पर श्री सर्वमंगला देवी की पवित्र भूमि में चैत्र शुक्ल प्रतिपदा दिन रविवार, दिनांक 30 मार्च 2025 से प्रारंभ होगा एवं चैत्र शुक्ल पक्ष नवमी दिन रविवार, दिनांक 06 अप्रैल 2025 तक श्री सर्वमंगला देवी मंदिर में सर्वमनोकामना ज्योति कलश प्रज्ज्वलित होंगे।
प्रबंधक एवं व्यवस्थापक नन्हा पाण्डेय (नमन्) ने बताया कि सर्वकामना ज्योति कलश के अलावा सतचंडी यज्ञ, यज्ञोपवित संस्कार एवं जसगीत गायन, कीर्तन-भजन का आयोजन रखा गया है। समस्त धर्मानुरागियों से प्रार्थना है कि मातेश्वरी माँ श्री सर्वमंगला देवी के दर्शन लाभ एवं माँ के श्रीचरणों में मनोकामना अर्पित कर अपना जीवन सफल बनावें। उक्त पुण्य कार्यो में तन-मन-धन से सहयोग देकर पुण्य यज्ञ को सफल बनावें। श्री सर्वमंगला देवी मंदिर में सर्वमनोकामना ज्योति कलश प्रज्ज्वलित हेतु तैल्य ज्योति कलश हेतु 701/- रूपए एवं घृत ज्योति कलश के लिए 2100/- रूपए जमा कर मंदिर परिसर स्थित कार्यालय से रसीद प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा अन्य व्यक्तियों एवं संस्थानों से सम्पर्क कर सकते हैं।

चैत्र नवरात्रि पर्व

30.03.2025, रविवार से प्रारंभ होगा। ज्योति कलश हेतु 2100/- रूपये जमा कर रसीद लेवें। सर्वमनोकामना ज्योति कलश प्रज्ज्वलन हेतु तैल्य ज्योति कलश 701/- रूपये एवं घृत सर्वमनोकामना ज्योति कलश का हवन दिनांक 06 अप्रैल 2025, रविवार को होगा। जवारा कलश विसर्जन, पूर्णाहुति, सहस्त्रधारा, कपिलातर्पण, सजीयादान दिनांक 06.04.2025, रविवार को होगा। माँ सर्वमंगला की मंगल आरती प्रतिदिन प्रात: काल एवं संध्या 7.00 बजे होगी। माँ का भोग प्रसाद प्रतिदिन दोपहर 12.00 बजे होगा। कृपया ज्योति कलश दर्शन कतारबद्ध होकर करें एवं रसीद साथ लावें। कृपया अपने सामानों की रक्षा स्वयं करें। माँ सर्वमंगला देवी का मंगल श्रृंगार प्रतिरात्रि 11.00 बजे होगी। प्रतिदिन भजन, कीर्तन एवं माता जसगीत अखंड रूप से चलता रहेगा। श्री सर्वमंगला देवी मंदिर परिसर में नवरात्रि पर्व पर सुबह-शाम भंडारे का आयोजन रखा गया है। श्री सर्वमंगला देवी मंदिर परिसर के पास दुकान लगाने के इच्छुक व्यापारीगण सादर आमंत्रित हैं। कृपया पुजारी / प्रबंधक से संपर्क करें। ज्योति कलश नवरात्रि पर्व का प्रसाद मंदिर परिसर कार्यालय से प्राप्त करें।

माँ सर्वमंगला देवी की पूजा से पूर्ण होती है हर मनोकामनाएं…

माँ सर्वमंगला देवी मंदिर दुरपा, कोरबा के प्रबंधक एवं पुजारी नमन पाण्डेय (नन्हा महराज) ने बताया कि माँ सर्वमंगला देवी एक जागृत देवी हैं और उनकी पूजा से हर शुभ मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। माता के आशीर्वाद से ही कोरबा समृद्धि की नई डगर तय कर रहा है। कोरबा की नहीं पूरे छत्तीसगढ़ पर माँ की अनुपम कृपा है। चैत्र नवरात्रि 30 मार्च से प्रारंभ हो रही है और इस बार भी 30 मार्च से माँ का दरबार अद्भूत रूप से सजेगा, इसके लिए तैयारियां प्रारंभ कर दी गई है और मंदिर सहित पूरे परिसर का रंग रोगन कराया जा रहा है। नमन पाण्डेय ने बताया कि इस बार ज्योति कलश की संख्या बढ़ सकती है, क्योंकि माँ के प्रति आस्था दिनों-दिन बढ़ती जा रही है और विदेशों से भी माँ के भक्त यहां आकर रसीद कटाते हैं और ज्योति कलश के लिए दान करते हैं। माँ के अलग-अलग रूपों की पूजा से अलग-अलग फल मिलता है और जीवन धन्य होता है…।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *