
दीपका/ कोरबा /
23 मार्च को ग्राम पंचायत देवरी के आश्रित ग्राम कोरई मे ग्रामीणों के बीच आम रास्ता के संबंध में आम सभा रखी गई, जिसमें लगभग 40 वर्षों से सरकारी जमीन पर कोरई वासियों , स्कूली बच्चों , और ग्राम के सभी मवेशियों का आना-जाना अभी तक होता रहा परंतु सखाराम, पिता स्वर्गीय तुलसीराम बिंझवार के द्वारा तत्कालीन चुनाव के “आचार संहिता” लागू होने के पश्चात रास्ता के मध्य में लगभग 500 मीटर की “बाउंड्रीवॉल” का निर्माण किया गया, जिसमें कोरई वासियों का कहना है कि हम सब के लिए मूल रास्ता या मुख्य मार्ग बंद हो गया, स्कूली बच्चों , मावेशियों सहित बुजुर्गों के साथ लगभग 2 से 3 किलोमीटर घूम कर घर पहुंचना होता है जबकि बाउंड्रीवॉल ना होने से पहले 500 मीटर दूरी तय करके ग्रामवासी घर पहुंच जाते थे, परंतु मुसीबत के साथ- ज्यादा समय ग्रामवासियों को बर्बाद करना पड़ रहा है सखाराम बिंझवार के द्वारा मनमानी तरीके से बीच रास्ते में बाउंड्रीवाल का निर्माण कर ग्रामवासियों को धमकाते हुए शासकीय भूमि को कब्जा में लेकर आनाकानी किया जा रहा है और मुख्य मार्ग को बंद कर दिया गया है ।
ग्रामवासियों का कहना है कि यदि रास्ते से बाउंड्रीवॉल को नहीं हटाया गया तो आगे की रणनीति और रूपरेखा तैयार कर एसडीएम व कलेक्टर कार्यालय में इसकी शिकायत अतिशीघ्र की जाएगी जिसकी जिम्मेदारी पूर्ण रूप से सखाराम बिंझवार की होगी ग्राम सभा में उपस्थित ग्रामीण- छहुरा राम यादव, फूल सिंह, बहादुर सिंह, प्रेम सिंह, गंगोत्री, बुधवार सिंह, सुमित्रा बाई, परमेश्वरी, लगन जी, अनिल कुमार व देवरी ग्राम पंचायत के सरपंच शिवलाल सिंह कंवर , आम आदमी पार्टी के ब्लॉक अध्यक्ष धर्मदास गुप्ता (गांधी) और जनपद सदस्य भुवन पाल सिंह भी उपस्थित रहे ।