• Wed. Mar 26th, 2025 4:47:49 AM

mediasession24.in

The Voice of People

कोरबा:- मारवाड़ी युवा मंच “जागृति शाखा” कोरबा की दुर्गा बजाज अध्यक्ष एवं दीपा अग्रवाल सचिव बनी

ByMedia Session

Mar 24, 2025

कोरबा/ मारवाड़ी युवा मंच जागृति शाखा कोरबा की नवीन कार्यकारिणी सत्र 2025- 26 के गठन हेतु एक बैठक दिनांक 15 मार्च 2025 को संपन्न हुई जिसमें आगामी नवीन सत्र हेतु अध्यक्ष दुर्गा बजाज ,सचिव दीपा अग्रवाल कोसाध्यक्ष अंजना अग्रवाल को चुना गया। मारवाड़ी युवा मंच “जागृति शाखा” कोरबा नवीन कार्यकारिणी गठन हेतु आयोजित बैठक में मंच के पूर्व अध्यक्ष श्रीमती अनीता सिंघल , सुमन केडिया ,मनीष मोदी सरिता अग्रवाल, अर्चना अग्रवाल पूजा गोयल एवं सत्र 2024 की अध्यक्ष श्रीमती सुमन अग्रवाल एवं अन्य पदाधिकारी एवं सदस्य गण उपस्थित थे।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष दुर्गा बजाज ने अपने कार्यकाल में संगठन को मजबूत बनाने नए सदस्यों को जोड़कर सदस्यता विस्तार करने एवं संगठन के मुख्य धारा के अनुसार जन सेवा एवं रचनात्मक कार्यों में क्रियान्वयन हेतु तत्परता से कार्य करने एवं संगठन के राष्ट्रीय एवं प्रांतीय कार्यालय से समय-समय पर प्राप्त निर्देशों का पूर्ण पालन करने की बात कही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *