
☆ बगावत का सवाल कैसा, सभापति का चुनाव सर्व सम्मति से हुआ है – नूतन सिंह ठाकुर
कोरबा/ पुरानी बस्ती में नगर पालिक निगम के नवनिर्वाचित सभापति नूतन सिंह ठाकुर का ऐतिहासिक स्वागत अभिनंदन कार्यक्रम संपन्न हुआ। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा – बगावत बागी जैसी कोई बात नहीं है सभापति का चुनाव सर्व सम्मति से होता है और कोरबा में यही हुआ है मैं भाजपा का पार्षद था सभापति हूं निष्कासन हुआ है यह एक अलग बात है मगर मैं सभी को साथ लेकर चलने का प्रयास करूंगा और 2 साल नहीं मैं 5 साल तक सभापति रहूंगा यही नहीं अभी तो मुझे 43 वोट मिले हैं ऐसा कोई मौका आया तो मुझे 50 से ज्यादा वोट मिलेंगे। अपने लंबे उद्बोधन में नूतन सिंह ठाकुर ने कहा कि कोरबा पुरानी बस्ती का हमेशा राजनीतिक सामाजिक कार्यों मे अन्यतम स्थान रहा है और रहेगा आने वाले समय में समय में वार्ड और नगर को हम विकास के रास्ते पर लेकर जाएंगे।
इस महत्वपूर्ण अवसर पर मूर्खधिराज के रूप में आसंदी पर विराजमान मजदूर किसान नेता मूरित राम साहू ने अपने संबोधन ने कहा कि नूतन सिंह ठाकुर ने सभापति का चुनाव एक भूमिपुत्र के रूप में जीत दर्ज करके और पुरानी बस्ती का सम्मान बढ़ाया है अभी हम सब मिलकर के उन्हें सहयोग करते रहेंगे।
इस अवसर पर आयोजित गरिमामय समारोह का संचालन सनंददास दीवान कर रहे थे पूर्व पार्षद धर्म निर्मले ने कहा भाई नूतन सिंह ठाकुर ने कोरबा पुरानी बस्ती का सम्मान बढ़ाया है सभापति के रूप में उनका कार्य व्यवहार महत्वपूर्ण होगा। लोक सदन के प्रधान संपादक सुरेशचंद्र रोहरा ने कहा कोरबा के इतिहास में नूतन सिंह ठाकुर की विजय ऐतिहासिक है जो कभी नहीं भुलाई जाएगी। सुनील जैन ने कहा भाई नूतन सिंह ठाकुर क्षेत्र का विकास करेंगे ऐसी उम्मीद है।एहसान खान, प्रकाश तिवारी ने भी सभा को संबोधित किया। इस अवसर पर शिव शंकर अग्रवाल, अशोक श्रीवास, विमल थवाईत, बजरंग सोनी बोधसिंह ठाकुर, मनीष शर्मा, सुरेश पटेल, लक्ष्मी कांत जोशी खगेश्वर सिंह ठाकुर, गुड्डा सिंह ठाकुर मो युनूस, गोपाल कृष्ण तिवारी, नरेंद्र मेहता, रमेश रोहरा इकबाल कादरी, रिंकू साहू टिकेश्वर सिंह, अब्दुल गनी मोहम्मद मजीद आदि उपस्थित थे।