
तिल्दा/नेवरा/ से
निखिल वाधवा की रिपोर्ट…
तिल्दा/ नेवरा/ ग्राम पंचायत घुलघुल गोठान के पास एक व्यक्ति की लाश मिली है l जिसकी पहचान ग्राम कोहका निवासी हितेश वर्मा पिता गोपाल वर्मा उम्र 25 वर्ष ग्राम कोहका का रहने वाले के रूप में किया गया लाश का मिलना संदेह को जन्म दे रहा है l क्योंकि उसके शरीर पर कई जगह चोट के निशान दिख रहे हैं l और ऐसा प्रतीत हो रहा है कि उसकी हत्या करके उसे फेंक दिया गया है l यह घटना दोपहर की बताई जा रही है जब शाम को खेत से वापस आने वालो ने लाश को देखकर नेवरा पुलिस को सूचना दिया सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर लाश को कब्जे में रखकर विवेचना में जुट गई ।