• Mon. Mar 17th, 2025 8:35:51 AM

mediasession24.in

The Voice of People

छत्तीसगढ़:- चेम्बर चुनाव के लिए जय व्यापार पैनल ने की प्रत्याशियों की घोषणा

ByMedia Session

Mar 16, 2025

रायपुर/ छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के आगामी चुनाव को लेकर जय व्यापार पैनल ने आज अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. अध्यक्ष, महामंत्री और कोषाध्यक्ष पद के उम्मीदवारों की लिस्ट जारी हुई है. 

ये बने उम्मीदवार :-

☆ प्रदेश अध्यक्ष – सतीश थौरानी

☆ प्रदेश महामंत्री – अजय भसीन

☆ प्रदेश कोषाध्यक्ष – निकेश बरडिया

जय व्यापार पैनल के अध्यक्ष अमर पारवानी ने कहा कि हमारा पैनल व्यापारियों की एकजुटता और उन्नति के लिए संकल्पबद्ध है. यह टीम व्यापारिक हितों की रक्षा और नई संभावनाओं के द्वार खोलने का कार्य करेगी. आगामी चुनाव में जय व्यापार पैनल व्यापारिक हितों के लिए एवं सशक्तिकरण की दिशा में मजबूती से कदम बढ़ाएगी.

बता दें कि वरिष्ठ व्यापारियों की मध्यस्थता के बाद अध्यक्ष पद के लिए सतीश थौरानी, महामंत्री पद के लिए निवर्तमान महामंत्री अजय भसीन और कोषाध्यक्ष पद के लिए नितेश बरडिया के नाम तय किए गए हैं. ये तीनों प्रत्याशी जय व्यापार पैनल से नामांकन दाखिल करेंगे, लेकिन वे दोनों पैनलों के संयुक्त उम्मीदवार होंगे.

चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों को नाम निर्देशन पत्र 17, 18 और 19 मार्च को 11:00 बजे से 2:00 बजे तक दिए जाएंगे और जमा करने का समय दोपहर 3:00 से शाम 6:00 बजे तक रहेगा. नाम निर्देशन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 20 मार्च को सुबह 11:00 बजे से शाम 5:00 तक रहेगा. नाम निर्देशन पत्र शुल्क प्रदेश अध्यक्ष, महामंत्री और कोषाध्यक्ष पद के लिए 31,000, प्रदेश उपाध्यक्ष और मंत्री पद के प्रत्याशियों के लिए 15,000 तय किया गया है. साथ ही ये चुनाव की सभी प्रक्रिया चेंबर भवन में संपन्न की जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *