• Sat. Mar 15th, 2025 5:37:02 AM

mediasession24.in

The Voice of People

छत्तीसगढ़:- लव-ट्रायंगल में 16 साल के लड़के की हत्या, गर्लफ्रेंड ने फोनकर बुलाया, बॉयफ्रेंड ने दोस्तों संग चाकू से मारा, खेत में मिले कंकाल

ByMedia Session

Mar 14, 2025

रायपुर/ आरंग में लव ट्रायंगल में 4 लोगों ने मिलकर 16 साल के लड़के को मार डाला। युवती ने नाबालिग को फोनकर बुलाया, फिर उसका बॉयफ्रेंड नाबालिग को बाइक पर बैठाकर सुनसान जगह पर ले गया, जहां अपने दोस्तों के साथ मिलकर चाकू से हमला कर दिया। मामला आरंग थाना क्षेत्र का है।

अब जानिए क्या पूरा मामला ?

दरअसल, 23 फरवरी को धनेन्द्र साहू अपनी बहन के साथ बस में बैठकर जा रहा था। बस लखोली बस स्टैंड ओवरब्रिज के पास पहुंची, तो धनेन्द्र बस से अकेले उतर गया था। धनेंद्र ने अपनी बहन से कहा था कि तुम घर जाओ, मैं कुछ देर बाद आऊंगा, मुझे कुछ काम है। हालांकि, वह घर नहीं लौटा तो चिंतित परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद अनुसुइया साहू ने आरंग थाने में अपने बेटे धनेंद्र साहू की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।पुलिस ने टेमिन के साथ सागर सिन्हा और उसके दोनों दोस्तों कुलेश्वर और राहुल को भी हत्या के मामले में गिरफ्तार किया है।

नर कंकाल मिलने की सूचना

गुमशुदगी की शिकायत के बाद पुलिस लगातार धनेंद्र की तलाश कर रही थी। इस दौरान, 5 मार्च को आरंग के कोसमखुंटा गांव के पास भैसासुर खार इलाके में पुलिस को एक नर कंकाल बरामद हुआ। पुलिस ने कंकाल के पास मिले सामानों की पहचान धनेंद्र के परिजनों से कराई।

इस दौरान धनेंद्र के परिजनों ने कपड़े और जूतों के आधार पर पहचान की। इसके बाद पुलिस ने धनेंद्र के कॉल डिटेल निकाले और दोस्तों से पूछताछ की। इस दौरान पुलिस को सागर सिन्हा नाम के एक युवक पर शक हुआ। वह बार-बार अपना बयान बदल रहा था। गुमराह करने की कोशिश कर रहा था।

इसके बाद पुलिस ने जब सख्ती से पूछताछ की, तो आखिरकार उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया। सागर ने बताया कि उसने अपनी गर्लफ्रेंड टेमिन उर्फ चुनिया ध्रुव और दो अन्य साथी राहुल ध्रुव और कुलेश्वर ध्रुव के साथ मिलकर धनेंद्र की हत्या की थी।

टेमिन को पसंद करता था धनेंद्र साहू

आरोपियों ने पुलिस को बताया कि धनेंद्र साहू टेमिन को पसंद करता था, जबकि टेमिन और सागर सिन्हा के बीच प्रेम संबंध था। सागर को यह बात नागवार गुजरती थी। उसने कई बार धनेंद्र को टेमिन से बात करने से मना किया। इसके बावजूद दोनों बात करते थे। इसी रंजिश के चलते सागर ने धनेंद्र की हत्या की साजिश रची। पुलिस ने युवती टेमिन के साथ सागर सिन्हा, कुलेश्वर और राहुल को हत्या के मामले में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, जहां से कोर्ट ने आरोपियों को जेल भेज दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *