• Sat. Mar 15th, 2025 5:29:19 AM

mediasession24.in

The Voice of People

कोरबा:- पॉवर प्लांट के स्विच यार्ड में लगी भीषण आग, करोड़ों का नुकसान

ByMedia Session

Mar 14, 2025

कोरबा/ छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत उत्पादन कंपनी के हसदेव ताप विद्युत संयंत्र ( HTPS) के स्विच यार्ड में शुक्रवार को दोपहर लगभग दो बजे आग लग गई। आग ने प्लांट के आईटीएस ट्रांसफार्मर को चपेट में ले लिया।जानकार सूत्र ने बताया कि प्लांट में बनने वाली बिजली को यह ट्रांसफार्मर ग्रिड में भेजने के लिए उपयुक्त करेंट में बदलता है। ऐसे में प्लांट की 210 मेगावाट वाली यूनिट 3,4 से उत्पादन बंद करना पड़ा। आग तेजी से फैली।बताया जा रहा है कि इसकी चपेट में 2 से 3 अन्य ट्रांसफार्मर भी आ गए हैं।
आग इतनी भीषण है कि पिछले तीन घंटे से फायर ब्रिगेड का दस्ता इसे काबू करने की कोशिश कर रहा किंतु पूरी तरह से आग अब भी कंट्रोल नहीं हुई है। आस पास से गुजर रहे लोग आग की लपटों को देख रुक गए वहीं धुंए का काला गुबार कई किलोमीटर दूर से दिख रहा है।

1840 मेगावाट का है पावर प्लांट

इस पावर प्लांट में 210 मेगावाट की चार और 500 मेगावाट की एक यूनिट है।अभी जब गर्मी में बिजली की मांग बढ़ गई है तब इस हादसे से 210 मेगावाट की 2 यूनिट में उत्पादन बंद करना पड़ा है। समाचार लिखे जाने तक प्रबंधन की ओर से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। हालांकि इस घटना में करोड़ों का नुकसान हुआ है। ट्रांसफार्मर के अलावा बड़ी क्षति विद्युत उत्पादन बंद करने से होगी।।प्लांट के रखरखाव में लापरवाही इस हादसे का एक बड़ा कारण कहा जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *