• Sat. Mar 15th, 2025 5:29:19 AM

mediasession24.in

The Voice of People

छत्तीसगढ़:- कोरबा की बेटी ने एशियन कबड्डी में रचा इतिहास, ईरान को हराकर स्वर्ण पदक जीता

ByMedia Session

Mar 14, 2025

बिलासपुर/ कोरबा जिले की कबड्डी खिलाड़ी संजू देवी ने छठवीं एशियन महिला कबड्डी चैंपियनशिप में भारत को स्वर्ण पदक दिलाया है। बिलासपुर के बहतराई खेल स्टेडियम में प्रशिक्षण लेने वाली संजू की कप्तानी में भारतीय टीम ने फाइनल में मेजबान ईरान को हराया। एक छोटे से गांव से निकलकर अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंची संजू की कहानी प्रेरणादायक है। उन्होंने शुरुआत ग्रामीण स्तर के टूर्नामेंट से की। वहां सीनियर खिलाड़ियों ने उन्हें जिला कबड्डी प्रशिक्षक अनुज प्रताप सिंह से मिलवाया।

मलेशिया और नेपाल को हराया

अनुज ने उनकी प्रतिभा को पहचाना और बहतराई खेल स्टेडियम में प्रशिक्षण दिया। टूर्नामेंट में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया। टीम ने मलेशिया और नेपाल को हराया। फाइनल में कड़ाके की ठंड के बावजूद टीम ने मेजबान ईरान को मात दी। संजू ने बताया कि ईरान के नियमों का पालन करते हुए टीम ने बेहतरीन खेल दिखाया।

कबड्डी खिलाड़ी संजू का स्वागत

बिलासपुर लौटने पर खेल संघों ने संजू का भव्य स्वागत किया। प्रशासनिक अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने उन्हें बधाई दी। संजू ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का आभार जताया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार खेल और खिलाड़ियों को लगातार प्रोत्साहन दे रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *