• Fri. Mar 14th, 2025 5:44:54 PM

mediasession24.in

The Voice of People

छत्तीसगढ़:- अलग-अलग सड़क हादसों में 12 लोगों की मौत, ट्रक से कार की टक्कर में 6 लोगों की मौत, बेटी से मिलकर घर लौट रहा था परिवार

ByMedia Session

Mar 13, 2025

रायपुर/ गुरुवार को छत्तीसगढ़ में 3 अलग-अलग हादसों में 12 लोगों की मौत हो गई। इसमें महासमुंद में ही एक सड़क हादसे में 6 लोगों की जान चली गई, इनमें 5 लोग एक ही परिवार के थे। इसके अलावा बेमेतरा में सफारी वाहन पलटने से 3 लोगों की मौत हुई। छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के नेशनल हाईवे 353 पर कार और ट्रक की टक्कर में 6 लोगों की मौत गुरुवार को छत्तीसगढ़ में 3 अलग-अलग हादसों में 12 लोगों की मौत हो गई। इसमें महासमुंद में ही एक सड़क हादसे में 6 लोगों की जान चली गई, इनमें 5 लोग एक ही परिवार के थे। इसके अलावा बेमेतरा में सफारी वाहन पलटने से 3 लोगों की मौत हुई। वहीं, बलौदा-बाजार जिले के पलारी थाना क्षेत्र के बिनौरी मोड़ पर कार और बाइक की टक्कर में 3 लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है बाइक सवार शराब के नशे में था। हादसे के बाद कार चालक ने खुद थाने जाकर सरेंडर कर दिया।

महासमुंद जिले के नेशनल हाईवे 353 पर कार और ट्रक की टक्कर हो गई। हादसे में कार में सवार राजस्व निरीक्षक ताहर सिंग ठाकुर और उनके परिवार के 5 सदस्य के साथ कार ड्राइवर की भी मौत हो गई।

इन 6 लोगों की मौत

ताहर सिंग ठाकुर (52 साल)

बिन्देश्वरी ठाकुर (48 साल)

वैभवी ठाकुर (19 साल)

तृप्ति ठाकुर (32 साल)

सरोजनी ठाकुर (37 साल)

सूरज कंसारी, ड्राइवर (30 साल)

महासमुंद जिले के नेशनल हाईवे 353 पर कार और ट्रक की टक्कर हो गई। हादसे में कार में सवार राजस्व निरीक्षक ताहर सिंग ठाकुर और उनके परिवार के 5 सदस्य के साथ कार ड्राइवर की भी मौत हो गई। ट्रक की टक्कर इतनी तेज थी कि कार बुरी तरह डैमेज हो गई। हादसे में ट्रक चालक भी गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए महासमुंद जिला अस्पताल भेजा गया है। खल्लारी पुलिस ने क्रेन की मदद से मृतकों को बाहर निकाला है।

सभी शवों को बागबाहरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है। राजस्व निरीक्षक ताहर सिंग अपनी बेटी से मिलने रायपुर गए थे। दुर्घटना उस समय हुई जब वे परिवार के साथ बागबाहरा लौट रहे थे। कार रायपुर से बागबाहरा की ओर जा रही थी, जबकि ट्रक बागबाहरा से महासमुंद की तरफ आ रहा था।

टक्कर इतनी भीषण थी कि, हादसे के बाद कार का चक्का भी निकलकर दूर फेंका गया।

बेमेतरा में सफारी वाहन पलटने से 3 लोगों की जान चली गई वहीं 8 लोग घायल हुए हैं। बेमेतरा DSP मनोज तिर्की ने जानकारी दी कि सफारी वाहन में 11 लोग सवार थे। सभी एक ही परिवार के थे। होली त्योहार के लिए रायपुर से कबीरधाम अपने घर जा रहे थे।

हादसा कवर्धा-बेमेतरा नेशनल हाईवे स्थित ग्राम सैगोना में हुआ। प्रथम दृष्टि में टायर फटने से हादसे की आशंका जताई है। हादसे में घायलों को जिला अस्पताल में ले जाया गया है। कुछ गंभीर घायलों को रेफर भी किया गया है। मृतकों के नाम खुशबु वैष्णव, कमल चक्रधारी और साक्षी वैष्णव है।

घायलों से मिलने पहुंचे विधायक दीपेश साहू

बलौदाबाजार के पलारी थाना क्षेत्र के बिनौरी मोड़ पर कार और बाइक की टक्कर से 3 की मौत हो गई। घटना गुरुवार शाम 5 बजे की है। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार सड़क पर दूर जा गिरे। पुलिस जांच में सामने आया कि बाइक सवार शराब के नशे में थे।

घटनास्थल से टूटी हुई शराब की बोतल भी मिली है। हादसे के बाद कार चालक ने पलारी थाने पहुंचकर सरेंडर कर दिया है। ​​​​​​मृतकों में जागेश्वर सेन (35 साल), उनका तीन साल का बेटा और जागेश्वर के दोस्त नवीन फेकर (30 साल) शामिल हैं। तीनों अमेरा के रहने वाले थे। जागेश्वर सेन अपने ससुराल पलारी आए हुए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *