• Thu. Mar 20th, 2025

mediasession24.in

The Voice of People

शिवशक्ति रूद्र महायज्ञ एवं संगीतमयी श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का सुदामा चरित के साथ हुवा कथा विश्राम…

ByMedia Session

Feb 9, 2025

मीडिया सेशन/ कोरबा जिला के ग्राम पंचायत कोरबी धतुरा के महामाया मंदिर के पास भोलेनाथ एवं श्री महामाया देवी कि कृपा सें स्वामी कृष्णानन्द महाराज के सतप्रेणा सें विश्व कल्याणनार्थ हेतु ग्राम कोरबी (धतुरा) में शिवशक्ति रूद्र महायज्ञ (9 कुण्डीय) एवं संगीतयमी श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया गया है जिसमें विश्व में व्याप्त अशांति, दुख, डरिद्र, अनावृस्टि, अनिष्ट प्रलय को दूर करने का एक मात्र उपाय महायज्ञ ही है। यज्ञ कर्ता कृष्णानंद महाराज एवं संतो के द्वारा नित्य रात्रि में कीर्तन-प्रवचन हो रहा है । एवं शिवशक्ति रूद्र संगीतमयी श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का कल रुक्मणी विवाह और आज सुदामा चरित्र के साथ भागवत कथा का विश्राम हुवा जिसमें भागवत आचार्य (कथा वाचक) जयेश्वरी देवी (वृन्दावन) आचार्य गोपाल (चित्रकूट) के द्वारा प्रतिदिन दोपहर 3 बजे सें रात्रि 8 बजे तक भागवत कथा का आनंद लिए , प्रतिदिन सुबह 8 बजे यज्ञ हवन, प्रतिदिन रात्रि 8 बजे सें संतो द्वारा संगीतमयी प्रवचन प्रतिदिन 12 बजे सें महारुद्राभिषेक,जिसमें पुरे ग्रामवासी एवं आस पास के ग्रामीण कथा का आनंद लिए पुरे ग्रामीण एवं आस पास के ग्रामीणों नें भागवत कथा एवं शिवशक्ति रूद्र महायज्ञ में शामिल हुवे इस पुनीत कार्य में तन, मन, धन, रूपी सहयोग देकर इस महा यज्ञ को सफल बनाये तथा यज्ञ भगवान के दर्शन एवं संतो के आशीर्वाद प्राप्त,पुण्य के भागीदार बनें और अपना जीवन कृतार्थ किये एवं चढ़ोतरी एवं भागवत कथा कि समाप्ति के साथ कोरबी के ग्रामीणों नें कथा (कथा वाचक) जयेश्वरी देवी को नम आँखो सें विदा किये ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *