• Fri. Mar 14th, 2025 5:07:18 AM

mediasession24.in

The Voice of People

कोरबा में भाजपा महापौर प्रत्याशी संजू देवी राजपूत का बड़ा वादा – जारी किया 25 बिंदुओं वाला घोषणा पत्र”

ByMedia Session

Feb 8, 2025

कोरबा/ भाजपा महापौर प्रत्याशी संजू देवी राजपूत ने जनता के बीच अपना 25 बिंदुओं वाला घोषणापत्र जारी करते हुए “बदलबो बदलबो ए दारी, कांग्रेस के महापौर ला बदलबो” का नारा दिया। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य में भाजपा की डबल इंजन सरकार है और नगर विधायक व कैबिनेट मंत्री लखन लाल देवांगन के नेतृत्व में घोषणापत्र में किए गए वादों को पूरा किया जाएगा।

घोषणापत्र की प्रमुख घोषणाएं:

ट्रांसपोर्ट नगर की शिफ्टिंग एवं बाजार क्षेत्र की अव्यवस्था का समाधान।

कॉलेज के छात्र-छात्राओं के लिए सिटी बस में निःशुल्क आवागमन।

प्रत्येक वार्ड में सीसी सड़क, नाली, सिवरेज का निर्माण एवं मरम्मत।

बेहतर खेल मैदान, ओपन जिम एवं सामुदायिक भवनों का निर्माण।

हर वार्ड में नियमित साफ-सफाई और शुद्ध पेयजल की व्यवस्था।

व्यस्त मार्गों के लिए बाईपास सड़क एवं ओवरब्रिज, फ्लाईओवर का निर्माण।

सुरक्षा हेतु चौक-चौराहों पर सीसीटीवी कैमरा एवं हाईमास्क लाइट।

महिला समूहों को लघु उद्योग हेतु कौशल प्रशिक्षण।

प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ प्रत्येक जरूरतमंद तक पहुंचाने का संकल्प।

ठेला-गुमटी वालों के लिए स्थाई जगह की व्यवस्था।

हाट बाजारों को मॉडल हाट के रूप में विकसित किया जाएगा।

घंटाघर चौक सहित शहर के उद्यानों एवं तालाबों का सौंदर्यीकरण।

धार्मिक स्थलों का जीर्णोद्धार।

अंतिम संस्कार हेतु निःशुल्क लकड़ी एवं पानी टैंकर की व्यवस्था।

प्रधानमंत्री जनकल्याण योजनाओं का पात्र हितग्राहियों तक लाभ पहुंचाना।

भाजपा प्रत्याशी संजू देवी राजपूत ने जनता से समर्थन मांगते हुए कहा कि भाजपा की जीत से ही कोरबा के विकास को गति मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *