
तिल्दा/नेवरा/ गुरुवार को करीबन 11:00 बजे अज्ञात वाहन ने सुभाष चौक के पास एक अज्ञात व्यक्ति को एक्सीडेंट कर फरार हो गया है मृतक का सर कुचल जाने से चेहरा पहचान भी नहीं आ रहा है उसके कपड़े और पेंट ही सबूत है। तिल्दा नेवरा पुलिस का आग्रह है कि कपड़ा पहचान कर थानों को सूचित करें।
