• Fri. Mar 14th, 2025 4:56:46 AM

mediasession24.in

The Voice of People

छत्तीसगढ़:- सातों के सात एक साथ आतंक मचाने वाले खान बधुओं को पुलिस ने किया गिरफ्तार, सरकंडा पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई…

ByMedia Session

Feb 4, 2025

बिलासपुर/ रविवार की देर रात सरकंडा क्षेत्र में आधा दर्जन से अधिक खान बंधुओं ने पुरानी रंजिश को भुनाते हुए चाकू बाजी की घटना को अंजाम देते दो युवकों पर प्राणघातक हमला का मामला सामने आया था।जहां पर सरकंडा पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए इस मामले में शामिल सभी आरोपियों को पकड़ने में सफलता पाई।

जहां इन सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर हिरासत में ले लिया गया।वही इनके पास से घटना में प्रयुक्त हथियार को बरामद कर जप्त किया गया।सरकंडा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी ओमप्रकाश मानिकपुरी उर्फ गब्बर पिता दयादास मानिकपुरी उम्र 23 वर्ष निवासी अशोक नगर मुरूम खदान सरकण्डा का दिनांक 02.02.2025 को रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह रात्रि में करीब 09.30 बजे खाना खाकर घर के बाहर खड़ा था तभी मोहल्ले का संजू दौड़ते हुये आया और बताया कि पप्पू साहू के घर छट्ठी कार्यक्रम के दौरान श्रवण साहू और मुन्नू खान लोगों से झगड़ा विवाद हो रहा है, जिस पर मौके पर जाकर देखा तो श्रवण साहू को मुन्नू खान, रिंकू खन, अकबर खान, असरफ खान, सलमान खान, खिजाम खान, सहाजद खान लोग मिलकर लात मुक्के डंडे से मारपीट कर रहे थे जिसे छुड़ाने का प्रयास किया तो रिंकू खान पीछे से पकड़ा और मुन्नू खान मेरी हत्या करने के नियत से चाकू निकालकर पेट में ताबड़तोड़ वार कर चोंट पहुंचाया है, इसी बीच पीछे से भी कोई डण्डा से सिर में मारा जिससे जमीन पर गिर गया।

सभी लोग एक राय होकर श्रवण साहू व मुझे हत्या करने के नियत से चाकू से मारपीट कर चोंट पहुंचा कर भाग गये हैं, घटना को आसपास के लोग देखे सुने हैं, प्रार्थी के उक्त रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 192/2025 धारा 109, 191(2), 191(3), 190 बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। मामले की गंभरता को देखते हुये घटना के संबंध में पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर रजनेश सिंह (भापुसे) को अवगत कराया गया जिनके द्वारा आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार करने निर्देशित किये। थाना प्रभारी सरकण्डा निरी. निलेश पाण्डेय के दिशा निर्देशन में टीम तैयार कर आरोपियो का पतासाजी किया गया।जहां से सभी आरोपी फरार थे जिसकी पतासाजी कर दिनांक 03.02.2025 को आरोपी मुन्नू खान, रिंकू खन, अकबर खान, असरफ खान, सलमान खान, खिजाम खान, सहाजद खान को घेराबंदी कर पकड़ा गया, जिनसे पूछताछ करने पर घटना कारित करना स्वीकार करते हुये घटना में प्रयुक्त प्रयुक्त चाकू बरामद किया गया।

पुलिस इस मामले में आरोपी 01. मोह. मुख्तार खान उर्फ मुन्नू पिता करीम खान उम्र 19 वर्ष।

  1. मोह. मिराज उर्फ रिंकू पिता मोह. अन्नू उम्र 21 वर्ष।
  2. अकबर खान पिता अमजद खान उम्र 19 वर्ष।
  3. असरफ खान पिता अमजद खान उम्र 19 वर्ष।
  4. सलमान उर्फ बौना खान पिता मुन्ने खान उम्र 24 वर्ष।
  5. खिजाम खान पिता सद्दाम खान उम्र 19 वर्ष।
  6. सहाजद खान उर्फ छोटू पिता बन्ने खान उम्र 20 वर्ष।
    सभी निवासी अशोक नगर एकता कालोनी सरकण्डा को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायलय में पेश किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *