• Fri. Mar 14th, 2025 4:44:57 AM

mediasession24.in

The Voice of People

छत्तीसगढ़:- तिल्दा/नेवरा वार्ड क्रमांक पांच में घमासान दो दिग्गज आमने-सामने…

ByMedia Session

Feb 3, 2025

तिल्दा/नेवरा/ से निखिल वाधवा की विशेष रिपोर्ट…

तिल्दा/नेवरा/ वार्ड नंबर 05 मे नगरवासियों की खास नजर है । भाजपा की तरफ से पार्षद ऐसे दिग्गज उम्मीदवार हैं जो अपने वार्ड को गढ़ के रूप में स्थापित कर दिए है । जिनकी लगातार उस वार्ड से जीत होते आ रही है इस बार जीत का रास्ता आसानी से प्रशस्त होगा या कड़ी टक्कर होगी यह आने वाला समय ही तय करेगा परंतु वर्तमान पार्षद पद के दोनों प्रत्याशी प्रचार प्रसार में कोई कमी नहीं कर रहे हैं।

वार्ड नंबर 05 के कांग्रेस प्रत्याशी राजेश कोटवानी मैदान में उतर गए हैं। उन्होंने लंबे समय से भारतीय जनता पार्टी के साथ मिलकर काम किया लेकिन उन्हें पार्टी ने टिकट नहीं दिया. तब जाकर कांग्रेस में शामिल हो गए और उन्हें पार्टी ने अपना प्रत्यासी घोसित कर दिया है । अपने सरल एवं मिलनसार स्वभाव के चलते मोहल्ले में उनकी अच्छी पकड़ है एवं युवाओं का साथ है वही इस वार्ड से भाजपा ने दिनेश पंजवानी को अपना प्रत्यासी बनाया है और भाजपा प्रत्याशी दिनेश पंजवानी ने कहा कि संगठन ने जो विश्वास उन पर जताया है वह कार्यकर्ताओं के साथ और जनता के आशीर्वाद से उस विश्वास पर खरा उतरेंगे और वार्ड नंबर 05 के विकास को आगे बढ़ाएंगे। वार्ड नंबर 05 की जनता उनका परिवार है और वे अपने परिवार की सेवा के लिए हर पल यहीं मौजूद रहेंगे।भाजपा के वरिष्ठ नेता और वार्ड की जनता के चहेते राम पंजवानी को वार्ड वासियो का भरपूर समर्थन हमेशा से मिलता रहा है और यह वार्ड भाजपा का गढ़ माना जाता है वही वार्ड के कांग्रेस पार्टी के समर्थकों और कार्यकर्ताओं का कहना है कि वो पूरे 5 साल पार्टी के लिए काम करते हैं और जब टिकट मिलने की बात होती है तो बाहरी उम्मीदवार थोप दिया जाता है। सूत्रों का कहना है की इस वार्ड में कांग्रेस प्रत्याशी को भीतर घात का भारी खतरा है
ऐसे में मुकाबला काफी दिलचस्प होने वाला है एक तरफ कांग्रेस के युवा जोश मे है दूसरे तरफ भाजपा के दिग्गज नेता का पुराना अनुभव दोनों के बीच जीत किसकी होती है यह चुनाव के बाद ही तय हो पाएगा परंतु अभी से ही लोग अपने-अपने दावे कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *