• Mon. Mar 3rd, 2025 11:22:52 PM

mediasession24.in

The Voice of People

छत्तीसगढ़:- ऑनलाईन गेम में गवाएं 1 करोड़ 46 लाख रूपए, फिर खुद लिखाई ठगी की रिपोर्ट, आरोपी गिरफ्तार

ByMedia Session

Jan 31, 2025

रायगढ़/ जिले में 24 जनवरी को ठगी का मामला सामने आया था। जिसकी जांच जब पुलिस ने की, तो ठगी का रिपोर्ट दर्ज कराने वाला ही शातिर आरोपी निकला। उसने फैक्ट्री के 1 करोड़ 46 लाख रूपए ऑनलाईन गेम में लगाए थे। पुलिस ने मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामला पूंजीपथरा थाना क्षेत्र का है। मिली जानकारी के मुताबिक गेरवानी स्थित चंद्रहासिनी इस्पात प्रायवेट लिमिटेड में कार्यरत एकाउंटेंट अभिषेक कुमार दुबे ने 24 जनवरी को पूंजीपथरा थाना में ठगी की रिपोर्ट दर्ज कराया था। उसने बताया था कि 19 दिसबंर को 14 लाख 79 हजार 349 रूपए को सेवन स्टार स्टील कंपनी के खाते में डाला था, लेकिन अज्ञात ठग ने ओटीपी के माध्यम से उस रूपए को अन्य खाते में ट्रांसफर कर लिया। इसके बाद पुलिस ने मामले में अपराध कायम कर जांच शुरू की। तब जांच के दौरान पुलिस को शिकायतकर्ता पर ही संदेह हुआ।

दो साल से ऑनलाईन गेम खेल रहा 

अभिषेक से पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की, तो उसने जुर्म कबूल किया और उसने बताया कि खुद ही कंपनी के रूपए को ऑनलाइन गेम एप पर लगाया था। आरोपी ने बताया कि वह बीते दो सालों से एक ऑनलाइन गेमिंग एप्लीकेशन का उपयोग कर रहा था।

कपंनी के लैपटॉप व इंटरनेट का इस्तेमाल

 उसने कंपनी के लैपटॉप और मोबाइल इंटरनेट का इस्तेमाल करते हुए 1 करोड़ 46 लाख रूपए ट्रांसफर कर ऑनलाइन गेमिंग एप्लिकेशन के वॉलेट में डालकर दांव पर लगा चुका था।

19 दिसबंर को भी गेम एप पर डाले रूपए 

आरोपी ने बताया कि वह कंपनी के कर्मचारी प्रशांत मिश्रा से ओटीपी लेकर अलग-अलग खातों में रकम ट्रांसफर करता था। इस दौरान 19 दिसंबर को सेवन स्टार स्टील के नाम पर ट्रांसफर की जाने वाली रकम को सीधे अपने गेमिंग एप में डाल दिया।

ट्रांजेक्शन मैसेज कर देता था डिलीट

इसी तरह 21 दिसंबर को कंचन इस्पात, 8 जनवरी को श्री हरि ट्रेडर्स और 10 जनवरी को मां मंगला इस्पात के लिए भेजी जाने वाली रकम को भी ऑनलाईन गेम में लगा दिया रकम ट्रांसफर करने के बाद अभिषेक अपने मोबाइल से सभी ओटीपी और ट्रांजेक्शन मैसेज डिलीट कर देता था। ताकि कोई सबूत न बचे।

58 लाख रूपए कराया होल्ड 

पूंजीपथरा थाना प्रभारी राकेश मिश्रा ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार करते हुए उसके बैंक खातों में जमा 58 लाख रुपए को होल्ड करा दिया है। आरोपी के पास से 50 हजार 300 रुपए नगद, एक लैपटॉप, मोबाइल फोन, बैंक ट्रांजेक्शन के स्क्रीनशॉट, एटीएम कार्ड समेत चेक बुक जब्त करते हुए पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *