• Mon. Mar 3rd, 2025 11:30:02 PM

mediasession24.in

The Voice of People

नगर पालिका चुनाव:- बागी बिगाड़ेंगे अध्यक्ष का गणित, पार्षदों को भारी नुकसान…?

ByMedia Session

Jan 31, 2025

तिल्दा/नेवरा/ नगर पालिका चुनाव में टिकट वितरण का असंतोष अभी जारी है। भाजपा और कांग्रेस दोनों ही दलों में टिकट न मिलने से नाराज कार्यकर्ता खुलेआम निर्दलीय चुनाव लड़ने का दावा कर बगावत पर उतर आए हैं।वहीं टिकट कटने और न मिलने से नाराज नेताओं ने भी निर्दलीय नामांकन दाखिल कर दिया है. अब सवाल है कि नाराज नेताओं की बगावत से क्या राजनीतिक दलों के समीकरण बिगड़ सकते हैं. आखिर पार्टी समय पर नाराज नेताओं को मनाने में क्यों विफल रही है और अब इन बागी नेताओं से पार्टियों को कितना नुकसान होगा. इसका सीधा असर नगर पालिका अध्यक्ष प्रत्याशियों को भारी नुकसान होते दिख रहा है ।


वार्ड नंबर 16 के निर्दलीय प्रत्याशी दुर्गेश नशीने अब स्वतंत्र रूप से मैदान में उतर गए हैं। उन्होंने लंबे समय से कांग्रेस पार्टी के साथ मिलकर काम किया लेकिन उन्हें पार्टी ने टिकट नहीं दिया । तब जाकर निर्दलीय नामांकन दाखिल किए है। अपने सरल एवं मिलनसार स्वभाव के चलते मोहल्ले में उनकी अच्छी पकड़ है एवं युवाओं का साथ है यहाँ से भाजपा के दिग्गज नेता ने अपना नाम वापस ले लिया है ।
वार्ड नंबर 03 में भाजपा एवं कांग्रेस प्रत्याशियों की हालत खराब हो गई है। दोनों पार्टी को निर्दलीय प्रत्याशी बब्बन लालवानी से सीधी टक्कर मिल रही हैं. आपको बता दे की बब्बन लालवानी के साथ वार्ड वासियों का साथ है। मैदान में बब्बन लालवानी के उतरने के बाद कांग्रेस से ज्यादा भारतीय जनता पार्टी को नुकसान होते दिख रहा हैं. वहीं अब तीनो पार्टी में निर्दलीय प्रत्याशी मजबूत होते दिख रहा है। कांग्रेस से विजय चंदवानी मैदान में है तो बीजेपी से रवि सेन मैदान में है। यह मुकाबला एक तरफ़ा दिखाई दे रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *