कोरबा/हरदीबाजार/प्रेस क्लब भवन हरदीबाजार में बस्तर क्षेत्र के दबंग पत्रकार मुकेश चंद्राकर जी के निर्मम हत्या होने पर प्रेस क्लब हरदीबाजार के सदस्य एवं गणमान्य नागरिकों के द्वारा उन्हें नम आंखों से श्रद्धांजलि दिया गया। एक पत्रकार का इस तरह से निर्मम हत्या होना बहुत ही शर्मनाक बात है प्रेस क्लब हरदीबाजार इसकी घोर निंदा करता है। इस अवसर पर प्रेस क्लब के संरक्षक डॉ विजय राठौर, अध्यक्ष बाबूराम राठौर, उपाध्यक्ष निलेन्द्र राठौर, सचिव राजाराम राठौर, कोषाध्यक्ष विनोद उपाध्याय, वरिष्ठ सदस्य जगदीश अग्रवाल, प्रमोद राठौर, सुरेंद्र राठौर, क्षेत्र के जनपद सदस्य अनिल टंडन, पूर्व जनपद सदस्य सदस्य श्रीमती कांति मधुकर, सरपंच प्रतिनिधि युवराज सिंह कंवर, दिनेश बाजपेई ज्ञान शंकर तिवारी के अलावा आदि सदस्य उपस्थित थे।