कांग्रेस नेता राहुल प्रियंका गांधी पर धक्कामुक्की लाठी चार्ज के विरोध में उत्तरप्रदेश के मूख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ का जिला काँग्रेस कमेटी जांजगीर चांम्पा के अध्यक्ष डॉ.चौलेश्वर चन्द्राकर के नेतृत्व में बाराद्वार चौक में पुतला दहन किया गया।। आज जिस प्रकार से उत्तरप्रदेश सरकार के पुलिस प्रशासन के द्वारा राहुल प्रियंका गांधी के साथ बर्बरता पूर्वक बेयवाहर कर कांग्रेस कार्यककर्ताओ के ऊपर लाठी चार्ज किया गया है उसका तीव्र विरोध कर निंदा करते है। सैकड़ो कार्यकताओं के उपस्तिथी में आज संध्या को बाराद्वार नगर में योगी का पुतला दहन किया गया। साथ मनीषा को श्रधंजलि अर्पित केंडल मार्च किया गया।साथ मौन धारण कर श्रधंजलि दी गई आज चौलेश्वर चन्द्राकर के साथ रामकुमार शास्त्री, एल्डरमेन नरेश राठोर , तिलेश्वर चन्द्रा, रूपनारायण साहू, भुनेश्वर श्रीवास, संतोष श्रीवास, पुरषोत्तम चन्द्रा, महावीर राठोर , अजित महन्त, राज विवेक, मनोज, भरत लाल साहू, सहित शामिल थे।
