कोरबा। शासकीय उचित मूल्य की दुकान में कालाबाजारी की शिकायत नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल एवं वार्ड क्रमांक 5 की पार्षद श्रीमती धनश्री अजय साहू ने कलेक्टर से की है। कलेक्टर को प्रेषित शिकायत पत्र में पार्षद श्रीमती धनश्री अजय साहू ने उल्लेख किया है कि सीतामढ़ी स्थित उचित मूल्य की दुकान में संचालक द्वारा राशन में अफरा-तफरी कर कालाबाजारी की जा रही है। राशन वितरण के नाम पर ऑनलाइन भुगतान कर दिया गया है। जबकि कई हितग्राहियों को मिट्टी तेल और चना प्राप्त नहीं हुआ है। वही तीन पैकेट की जगह दो पैकेट दिया जा रहा है। कई लोगों को एक पैकेट तो कई लोगों को वंचित कर दिया गया है। वहीं दूसरी ओर अन्य राशन दुकानों में 3 पैकेट चना का वितरण किया गया है। राशन का वितरण भी अल्पावधि का किया जाता है। हितग्राहियों से कहा जाता है कि राशन खत्म हो गया है । हितग्राही खाली हाथ वापस लौट रहे हैं। हितग्राहियों ने राशन नहीं मिलने की शिकायत की है। कलेक्टर से शिकायत के दौरान पार्षद रितु चौरसिया, निखिल, प्रतिभा शर्मा, नारायण दास महंत, आकाश, गौरव दुबे, कमलेश कश्यप, राजेश राठौड़, कृष्णा कश्यप, गिरजा दुबे, लक्ष्मी श्रीवास, पार्वती पटेल, लक्ष्मीन केवट, जग बाई केवट, उपस्थित थे।