• Fri. Dec 13th, 2024

mediasession24.in

The Voice of People

छत्तीसगढ़:- जंगल में चल रहा जुआ, पुलिस की मिलीभगत के आरोप, जुए का वीडियो हुआ वायरल:- देखें वीडियो

ByMedia Session

Dec 8, 2024

बिलासपुर/ तखतपुर क्षेत्र के जूनापारा जंगल में बड़े पैमाने पर जुए का खेल चल रहा है। हाल ही में इस गतिविधि का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसने इलाके में हलचल मचा दी। वीडियो में जुआरी जंगल में इकट्ठा होकर बड़ी रकम पर दांव लगाते नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि रात के समय जुआ एक व्यक्ति के घर पर चलता है, जबकि दिन में जुआरी जंगल में इकट्ठा होते हैं। इसमें साफ साफ कुछ लोग हार जीत का दांव लगाते दिख रहे है उसी दौरान दो लोगो ने इस कृत्य का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया है आरोप है की जूनापारा पुलिस चौकी के संरक्षण मे यह जुए का खेल खेला जा रहा है। वीडियो मे वीडियो बनाने वाले का चेहरा का कुछ हिस्सा और आवाज भी कैद हो गई है।

सूत्रों के मुताबिक, लोरमी पुलिस ने कुछ दिन पहले जंगल में दबिश देकर जुआरियों के खिलाफ कार्रवाई की थी, लेकिन इसके बाद उन्होंने अपना ठिकाना जूनापारा के घने जंगलों में बदल लिया, जहां पुलिस की नजर से बचना आसान हो जाता है। इस मामले में स्थानीय लोग पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठा रहे हैं और आरोप लगा रहे हैं कि पुलिस को इस अवैध गतिविधि की पूरी जानकारी है, लेकिन फिर भी कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा। कुछ लोगों का यह भी कहना है कि पुलिसकर्मियों की मिलीभगत से ही जुए का यह फड़ चल रहा है। स्थानीय जनता ने पुलिस और प्रशासन से जल्द से जल्द कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *