![](https://mediasession24.in/wp-content/uploads/2024/11/Screenshot_20241128_133511_Gallery.jpg)
रायपुर/ छत्तीसगढ़ के कोरबा से सैकड़ों महिलाएं सीएम आवास का घेराव करने रायपुर पहुंची हैं। कोरबा जिले की महिलाओं के साथ रोजगार के नाम पर धोखाधड़ी हुई है। जिसके बाद आक्रोशित महिलाएं फ्लोरा मैक्स यू-ट्यूब चैनल बिजनेस कंपनी के खिलाफ प्रदर्शन कर रही है। वहीं मामला सामने आने के बाद फ्लोरा मैक्स बिजनेस कंपनी को कोरबा प्रशासन ने सील कर दिया है। कंपनी पर आरोप है कि, उसने महिलाओं से 30 हजार रुपए जमा कराया था। कोरबा जिले की 40 हजार से अधिक महिला समूह से जुड़ी हुई थी।
![](https://mediasession24.in/wp-content/uploads/2024/11/Screenshot_20241128_133508_Gallery.jpg)
![](https://mediasession24.in/wp-content/uploads/2024/11/Screenshot_20241128_132911_Drive.jpg)
![](https://mediasession24.in/wp-content/uploads/2024/11/Screenshot_20240528_063038_Chrome-56.jpg)