• Fri. Nov 8th, 2024

mediasession24.in

The Voice of People

छत्तीसगढ़:- एसपी राजेश कुकरेजा ने संभाला कोरबा जिले का प्रभार

ByMedia Session

Oct 6, 2024

कोरबा/ जिला पुलिस अधीक्षक का प्रभार एसपी राजेश कुकरेजा ने संभाल लिया है। वे पूर्व में भी जिले में बतौर नगर पुलिस अधीक्षक तैनात रह चुके हैं। इस लिहाज से त्यौहारी सीजन में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी की रोकथाम में पुलिस की व्यवस्था दुरूस्त रहेगी। दरअसल पुलिस कप्तान सिद्धार्थ तिवारी 11 दिनों के अवकाश पर हैं। उनकी अनुपस्थिति में जिले की कमान छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल प्रथम वाहिनी के सेनानी एसपी श्री कुकरेजा को दी गई है। वे शनिवारकी दोपहर करीब 12 बजे जिला मुख्यालय पहुंचे। उन्हें सबसे पहले पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिसर में सलामी दी गई। तत्पश्चात पुलिस कप्तान श्री कुकरेजा ने विधिवत प्रभार संभाल लिया। वे 17 अक्टूबर तक जिला पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात रहेंगे। खास बात तो यह है कि इस अवधि में नवरात्र व दशहरा उत्सव मनाया जाएगा। चूंकि पुलिस कप्तान श्री कुकरेजा जिले की आबोहवा से अच्छी तरह वाकिफ हैं। ऐसे में निश्चित तौर पर किसी भी प्रकार की गड़बड़ी न हो इसकी रोकथाम के लिए व्यवस्था दुरूस्त होने की उम्मीद जताई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *