• Wed. Apr 2nd, 2025 2:59:51 AM

mediasession24.in

The Voice of People

रानी गेट में दुर्गा पूजा एवं दशहरा उत्सव के लिये गठित समिति के बादल सिंह अध्यक्ष,जितेंद्र सिंह सचिव…

ByMedia Session

Sep 29, 2024

कोरबा/ कोरबा अंचल में पुरानी बस्ती क्षेत्र में विगत 44 वर्षों से सार्वजनिक दुर्गा पूजा एवं दशहरा उत्सव मनाया जा रहा है। इस वर्ष भी रानी गेट दुर्गा मंदिर में पूजा एवं दशहरा मैदान में नवरात्रि व दशहरा उत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। नवरात्रि में प्रतिदिन यहां डांडिया व सांस्कृतिक कार्यक्रम की भी प्रस्तुति दी जाती है। भव्य आतिशबाजी के साथ रावण दहन किया जाता है। इस वर्ष इस आयोजन का यह 45वाँ वर्ष है जिसे और भी भव्य रूप से मनाने के लिए मां दुर्गा सेवा समिति के अध्यक्ष रमेश पोद्दार एवं सचिव जगदीश थवाईत के मार्गदर्शन में बैठक कर एक समिति का गठन किया गया।

जिसमे इस वर्ष बादल सिंह राजपूत को अध्यक्ष एवं जितेंद्र सिंह राजपूत को सचिव बनाया गया है। शेष कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष कमलेश यादव, रामू सोनी, अमरनाथ साहू, कमल सिंह, सहसचिव श्रीकांत पोद्दार, नवरत्न दास, अजीत शर्मा, कोषाध्यक्ष आलोक सिंह राजपूत, सह कोषाध्यक्ष विजय सोनी, पूजा प्रभारी बाबूलाल चौहान, बंटी दीवान, प्रभात मिश्रा, सुयश सिंह, आयुष शर्मा, पुखराज सिंह, राजा सोनी, रावण प्रभारी निर्मल दीवान, राकेश मानिकपुरी, अनुज दीवान, बाबा महंत, राहुल सोनी, आकाश शर्मा, अजय यादव, विक्की सिंह, प्रसाद व्यवस्था प्रभारी अनुराग शर्मा, सुमित मराठा, राहुल, सुनील साहू, आदित्य, शुभम सोनी, साउंड प्रभारी बिट्टू यादव,निशू यादव,मुन्ना राय,विशाल ठाकुर, लाइट प्रभारी- माखन सिंह राजपूत, मनमीत सिंह, रिंकू साहू, आलोक सोनी, सन्नी सिंह, दुर्गेश यादव, दीपक यादव, आतिशबाजी प्रभारी चमन पटेल, सूरज साहू, गजेंद्र चौहान, जय मेहता, प्रखर शर्मा, कृष साहू, ऋषि साहू, गौतम तंवर, रोशन सिंह, विसर्जन कार्यक्रम प्रभारी दिवाकर सिंह, शुभम गुप्ता, वीर सिंह (छोटू), रामचरण साहू, किशन राठौर, राहुल राठौर, दुकाला यादव, विजय देवांगन, तारकेश साहू, डांडिया प्रभारी हेमलता मेहता, स्वेता शर्मा, पूजा शर्मा, ममता यादव, शशि रजक, लच्छा चंद्रा, हीराबाई साहू, रानी ठाकुर, विजेता सिंह, ममता सिंह, ज्योति वैष्णव, दीप्ति पांडेय , दीपाली पांडेय, सोनिका सिंह, संतोषी, सरिता देवांगन सहित महिला मंडल को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
अध्यक्ष ने बताया कि यह सार्वजनिक दुर्गा पूजा एवं दशहरा समारोह पूर्ण रूप से दानदाताओं के सहयोग से ही आयोजित होता है। इस वर्ष भी समिति द्वारा दान दाताओं से सहयोग लिया जा रहा जिसमें दानदाता खुले मन से आयोजन की प्रशंसा करते हुए सहयोग करते हैं। पूरे 9 दिन डांडिया एवं भोग भंडारा का भी आयोजन रखा गया है। विजयादशमी पर 60 फीट के रावण का दहन किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *