• Sat. Jun 21st, 2025

mediasession24.in

The Voice of People

छत्तीसगढ़:- शौचालय के ऊपर मिली युवक की लाश, करंट की चपेट में आने से मौत की आशंका, करता था ड्राइवरी का काम

ByMedia Session

Sep 17, 2024

कोरबा/ जिले में एक घर के शौचालय के ऊपर छज्जे पर एक युवक की लाश मिली है। उसके शरीर पर करंट से जलने के निशान मिले हैं। युवक ट्रैक्टर चलाने का काम करता था। मामला हरदीबाजार थाना क्षेत्र के चोढ़ा गांव के आनंद नगर बस्ती का है। जानकारी के मुताबिक, युवक की पहचान 21 वर्षीय प्रीतम कुमार मरकाम निवासी चोढ़ा के आश्रित मोहल्ला बरहामुड़ा के रूप में हुई है। वो अपने बुजुर्ग पिता के साथ रहता था। उसकी मां की मौत हो चुकी है। पुलिस ने शव का पंचनामा कर मकान मालिक पुनिराम का बयान दर्ज किया है।

सब्जी तोड़ने के दौरान लाश पर पड़ी नजर

मकान मालिक ने बताया कि, वो सब्जी के लिए कुंदरु तोड़ने बाथरुम की तरफ गया था। इस दौरान उसकी नजर लाश पर पड़ी। उसने गांव वालों और कोटवार को सूचना दी। युवक कब, कैसे और किन परिस्थितियों में शौचालय के ऊपर पहुंचा, यह उसे नहीं पता है। 

करंट से लगने से मौत की आशंका

आशंका जताई जा रही है कि, शौचालय के ऊपर से 11 केवी तार की चपेट में आने से उसकी मौत हुई है। क्योंकि, शरीर पर करंट से जलने के भी निशान पाए गए हैं। लेकिन वो वहां क्यों गया और कैसे उसकी मौत हुई यह जांच का विषय है। पुलिस केस दर्ज कर आगे की जांच में जुट गई है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *