
रायपुर/ अगर आप भी ट्रेन में सफर करते हैं तो ये खबर आपके लिए है। दरअसल, राजधानी रायपुर से गुजरने वाली कई ट्रेनें आज कैंसिल हो गई है। बताया जा रहा है कि झारखंड के चक्रधरपुर के बड़ाबांबो स्टेशन के पास हुए हादसे का शिकार हुई मुंबई मेल की वजह से आज राजधानी रायपुर से गुजरने वाली कई ट्रेनों को कैंसिल किया गया है। जानकारी के अनुसार, 31 जुलाई, 2024 को हावड़ा से चलने वाली 12810 हावड़ा– मुंबई मेल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग टाटा–चांडिल- पुरुलिया- हटिया –राऊरकेला होकर चलेगी। इसके अलावा कई और गाड़ियां हैं जो रद्द रहेंगी।
12262 हावड़ा –मुंबई एक्सप्रेस 18030 शालीमार – एलटीटी एक्सप्रेस 18110 नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी जंक्शन)-टाटा एक्सप्रेस 12768 सांतरागाछी- हजूर साहिब नान्देड एक्सप्रेस 18109 टाटा – नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी जंक्शन) एक्सप्रेस 18113 टाटा –बिलासपुर एक्सप्रेस
