• Sun. Apr 6th, 2025 12:18:12 AM

mediasession24.in

The Voice of People

छत्तीसगढ़:- महिला ने एक साथ चार बच्चों को दिया जन्म, इनमें दो लड़कियां और दो लड़के मां और चारों बच्चे पूरी तरह स्वस्थ

ByMedia Session

Jul 27, 2024

जगदलपुर/ छत्तीसगढ़ के बस्तर जिला मुख्यालय जगदलपुर के एक निजी नर्सिंग होम में एक महिला ने एक साथ चार बच्चों को जन्म दिया है। सबसे खास बात यह है कि, चारों बच्चे और उनकी मां बिलकुल स्वस्थ बताए गए हैं। मिली जानकारी के मुताबिक, सुकमा जिले के जैमर ग्राम पंचायत के अंतर्गत आने वाले गांव हमीरगढ़ की निवासी महिला ने एक साथ चार स्वस्थ बच्चों को जन्म दिया है। बच्चों में दो लड़के और दो लड़ियां हैं। जगदलपुर के बंसल नर्सिंग होम के डाक्टर्स चारों बच्चों और उनकी मां का खास ख्याल रख रहे हैं। डाक्टरों के मुताबिक फिलहाल चारों बच्चे और उनकी मां बिलकुल स्वस्थ हैं। 

चार बच्चों के एक साथ जन्म का जिले में पहला मामला

बताया जा रहा है कि, चार बच्चों को जन्म देने वाली महिला के पति का नाम हिरमा कवासी है और वे अपने गांव के सरपंच हैं। लोगों का कहना है कि, सुकमा जिले में यह चार बच्चों के एक साथ जन्म का पहला मामला है। हालांकि इससे पहले एक साथ तीन बच्चों के जन्म के कई मामले सुकमा जिले में सामने आ चुके हैं, लेकिन चार बच्चों के एक साथ जन्म का यह पहला मामला है। एक साथ दो बेटे और दो बेटिंयों के जन्म से कवासी परिवार में खुशी का माहौल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *