• Thu. Nov 21st, 2024

mediasession24.in

The Voice of People

छत्तीसगढ़:-परिवार की तीन महिलाएं लापता, जेवर और 3 लाख कैश भी गायब, परिवार परेशान

ByMedia Session

Mar 24, 2024

कोरबा/ कोरबा में 6 महीने के बच्चे को छोड़कर तीन महिलाएं अचानक लापता हो गईं। वे अपने साथ काफी जेवरात और 3 लाख कैश भी ले गई हैं। महिलाओं के लापता होने से परिवार परेशान हैं। उनके फोटो जारी करने के साथ सूचना देने पर 20 हजार रुपए का इनाम देने की घोषणा की गई है। मामला कोरबा शहर के कोतवाली पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले वार्ड क्रमांक 5 मोती सागरपारा क्षेत्र का है। अनुसूचित जाति का एक परिवार यहां निवासरत है, जिसकी 3 महिलाएं दो दिन पहले लापता हो गईं। उनके अब तक नहीं लौटने से परिवार परेशान है। वहीं 6 महीने के एक बच्चे को छोड़कर महिलाओं के चले जाने से समस्याएं बढ़ गई हैं।

घर की मुखिया ताराबाई सारथी ने बताया कि वह अपने साथ जेवरात और कैश ले गई हैं लेकिन हमें उससे कोई मतलब नहीं है। हम चाहते हैं कि वे जहां भी हों लौट आएँ। उनसे इस बारे में कोई कुछ नहीं कहेगा। ताराबाई सारथी घर की मुखिया है।

ताराबाई का कहना है कि ज्योति सिंह, मीरा दोनों घर के बहू हैं और तीसरी महिला रजनी ज्योति की बहन है, जो कुछ दिनों से यहीं रहती थी। तीनों बाजार जाने के नाम से निकली फिर वापस नहीं आईं। 6 महीने के मासूम का रो-रो कर बुरा हाल है। मासूम को मां का दूध नहीं मिलने से सबसे ज्यादा मासूम ही परेशान है।

ताराबाई ने बताया कि घर में किसी तरह का कोई भी विवाद नहीं है लेकिन तीनों अचानक कैसे कब और किन परिस्थितियों में लापता हो गई हैं यह उसकी भी समझ से पर हैं। ​​​​​​​ताराबाई सारथी ने इसकी शिकायत कोतवाली थाना पुलिस से की, जहां उसने गुहार लगाई है कि किसी भी हालत में लापता तीनों को पुलिस ढूंढ निकाले।

वहीं घर की एक सदस्य सरोजिनी सारथी ने बताया कि उनकी खोजबीन की गई लेकिन वे अब तक कहीं नहीं मिली हैं। उनके फोटो जारी किए गए हैं जो व्यक्ति इस बारे में सूचना देगा, उसे हम 20 हजार का इनाम भी देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *