• Fri. Nov 22nd, 2024

mediasession24.in

The Voice of People

पसरखेत चक से कुदमुरा जाने वाली क्षतिग्रस्त सड़क का कलेक्टर ने किया निरीक्षण, अगले तीन दिनों में मरम्मत कराने के दिए निर्देश

ByMedia Session

Aug 29, 2020


चारागाह और सामूहिक बाड़ी के लिए भी सोमवार तक मांगी कार्ययोजना
कोरबा । कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल ने आज दिन के दूसरे चरण में कोरबा तहसील के ग्रामीण इलाकों में भारी बारिश से हुई क्षति आदि का मौका मुआयना किया। उन्होने पसरखेत चैक से कुदमुरा जाने वाली सड़क पर लगभग दो किलोमीटर के अति क्षतिग्रस्त भाग को अगले तीन दिनों में मरम्मत करा कर सुधारने के निर्देश प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के कार्यपालन अभियंता को दिए। इस मार्ग पर भारी बारिश के कारण जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे होने और उनमें बारिश का पानी भर जाने से ग्रामीणों को आने जाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कलेक्टर ने ग्रामीणों की सहूलियत के लिए सड़क पर हुए बड़े गड्ढों में गिट्टी-मेटल आदि भरवाकर उसे वाहन चलने लायक बनाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने इस इलाके में अतिवृष्टि के कारण खराब हुई फसल का मौका मुआयना भी किया और गांव में बारिश के कारण ढह गए कच्चे मकानों को भी देखा। उन्होने साथ उपस्थित एसडीएम श्री सुनील नायक और तहसीलदार श्री सुरेश साहू को भारी बारिश से हुई क्षति का आंकलन कर तीन दिन के भीतर सभी प्रभावितों के मुआवजा प्रकरण तैयार करने के निर्देश मौके पर ही दिए।
कुदमुरा गौठान की अव्यवस्था पर कलेक्टर हुईं तल्ख- आकस्मिक निरीक्षण के दौरान श्रीमती कौशल ने कुदमुरा के नवनिर्मित गौठान का भी अवलोकन किया। उन्होने गौठान मे फैली अव्यवस्था पर कोरबा के जनपद सीईओ के प्रति नाराजगी व्यक्त की। श्रीमती कौशल ने अगले तीन दिनों में गौठान को व्यवस्थित कर पशुओं की आवाजाही सुनिश्चित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। कलेक्टर ने इस दौरान गौठान में गोबर खरीदी की व्यवस्था नहीं होने पर भी नाराजगी जताई। गौठान समिति के सदस्यों ने कलेक्टर को बताया कि गांव में ही दो जगहों पर गोबर खरीदने की व्यवस्था की गई है। गांव में गोबर खरीदकर उसे गोठान मे बने गड्ढे में डालकर तिरपाल से ढांक कर सुरक्षित रखा जा रहा है। कलेक्टर ने गौठान मेे ही गोबर खरीदी केन्द्र बनाने और खरीदी की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। श्रीमती कौशल ने गौठान के लिए चारागाह बनाने की भी जानकारी अधिकारियों से ली। उन्होने अभी तक चारागाह स्थापित नहीं होने पर भी नाराजगी जताई और अगले दो दिनों में गौठान से लगी शासकीय भूमि पर चारागाह विकसित करने तथा सामूहिक बाड़ी में सब्जी आदि उत्पादन की पूरी कार्ययोजना प्रस्तुत करने के निर्देश कृषि एवं उद्यानिकी विभाग के अधिकारियों को दिए। श्रीमती कौशल ने गौठान में आने वाले पशुओं का स्वास्थ्य परीक्षण करने और उन्हें बीमारियों से बचाने के लिए टीका लगाने तथा दवाईयां आदि देने स्वास्थ्य शिविर लगाने के भी निर्देश पशुपालन विभाग के अधिकारियों को दिए।
कोरकोमा नाले पर बनेगा नया पुल, जर्जर पुल से भारी वाहन गुजरने पर प्रतिबंध- कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल ने आज प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अधिकारियों के साथ कोरकोमा नाले के जर्जर पुल का भी निरीक्षण किया। उन्होने पुल की स्थिति को देखते हुए भारी वाहनों का पुल पर से आवागमन प्रतिबंधित करने के निर्देश अनुविभागीय राजस्व अधिकारी को दिए। कलेक्टर ने पीएमजीएसवाई के कार्यपालन अभियंता श्री कमल साहू को पुल की वर्तमान स्थिति का निरीक्षण करने नीचे भी उतारा। श्री साहू ने बताया कि पुल की स्थिति अत्यंत जर्जर है, मरम्मत से भी पुल आवागमन के लिए पूरी तरह सुरक्षित नहीं बन पाएगा। कलेक्टर ने कोरकोमा सहित नाले के पार बसे ग्रामीणों को कोरबा तक आने-जाने के लिए छोटा और सुरक्षित मार्ग उपलब्ध कराने के उद्देश्य से नाले पर नया पुल बनाने की संभावनाओं पर भी अधिकारियों से मौके पर बात की। उन्होने नया पुल बनाने के लिए विस्तृत कार्ययोजना, डिजाइन-ड्राइंग और प्राक्कलन तैयार करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। कलेक्टर ने ग्रामीणों की सुविधा के लिए नया पुल बनाने खनिज न्यास मद से राशि स्वीकृति का आश्वासन भी अधिकारियों को दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *