
सवांददाता निखिल वाधवा की रिपोर्ट…
तिल्दा/नेवरा/ झूलेलाल मंदिर गार्डन में होने वाले शहर के सबसे भव्य और बड़े गरबा महोत्सव के लिए गरबा क्लास झूलेलाल मंदिर में शुरू हो गई है, प्रतिभागियों को नए स्टेप्स सिखाने के लिए विकास मित्र मंडल के द्वारा जीतू दुबे ,तनुजा शर्मा अनुष्ठान एवं ख़ुशी वाधवानी एंड टीम के द्वारा ट्रेनिंग दी जा रही है ।
ट्रेनिंग में पहुंचने वाले प्रतिभागियों का उत्साह देखते ही बनता है। कुछ नया सीखने के उद्धेश से वि एम एम महिला मंडल ने कहा कि हर साल हमने दूसरों को सर्कल में गरबा खेलते देखा है। 10 साल से गरबा खेलने वाली गुंजन सुखवानी ने बताया कि कई ऐसी महिलाएँ हैं जिन्होंने शादी से पहले गरबा शुरू किया और अब हाल यह है कि उनके बच्चे भी साथ गरबा सीखने आ रहे हैं।
ट्रेनर जीतू दुबे और उनकी टीम ने बताया कि विकास मित्र मंडल के तत्वाधान में शहर के सबसे भव्य और बड़े गरबा महोत्सव के लिए हम लोगों के द्वारा प्रतिभागियों को नए-नए स्टेप्स सिखाए जा रहे हैं, उन्होंने बताया कि इस बार सर्कल में प्रतिभागी पुराने स्टेप्स करते हुए तो दिखेंगे ही, साथ ही नए और फास्ट स्टेप्स देखने को भी मिलेगा, पहले के 4 दिन बेसिक ट्रेनिंग दी जा रही है, उसके बाद राउंड और उसके बाद ग्रुप में तालमेल सेट कर, नए स्टेप्स सिखाए जाएँगे।