• Sun. Apr 6th, 2025 2:07:56 AM

mediasession24.in

The Voice of People

“हे बापू” लोक सदन संपादक के उपन्यास का विमोचन विधायक श्री कंवर द्वारा संपन्न

ByMedia Session

Oct 4, 2023

कोरबा/ राष्ट्रपिता मोहन दास करमचंद गांधी की 154 वीं जयंती पर “हे बापू” नामक उपन्यास लेखक “सुरेश चंद्र रोहरा” का विमोचन कटघोरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक पुरुषोत्तम कंवर के कर कमलों से दीपका गांधी उपवन में संपन्न हुआ। विधायक पुरुषोत्तम कंवर ने लेखक को इस अभिनव किताब के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी।

इस अवसर पर श्रीमती संतोषी दीवान,अध्यक्ष नगर पालिका परिषद,गोरेलाल यादव अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी कटघोरा, पार्षद ,एल्डरमैन सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। “हे बापू” उपन्यास के लेखक सुरेश चन्द्र रोहरा ने इस अवसर पर कहा कि यह उपन्यास नोनीहालों को समर्पित है अगर कोई किशोर बालक इस पुस्तक को एक दफा पढ़ ले तो निसंदेह उसमें गांधी जी के सिद्धांतों के बीज पड़ जाएंगे और वह गांधी को सच्चे अर्थों में समझने लगेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *