• Tue. Apr 1st, 2025 5:40:42 AM

mediasession24.in

The Voice of People

छत्तीसगढ़:-4 ट्रेनों की समय-सारणी में आंशिक बदलाव, इतवारी अब कोरबा तक

ByMedia Session

Sep 26, 2023

रायपुर/ रेल यात्रियो की सुविधाओ के लिए कुछ यात्री गाड़ियो की समय सारणी में आंशिक परिवर्तन किया जा रहा हैं । 12855/12856 बिलासपुर-नेताजी सुभाष चन्द्र बोस इतवारी-बिलासपुर एक्सप्रेस, 08862 झारसुगुड़ा-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल, 08709 रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल एवं 08725 रायपुर-दुर्ग मेमू पैसेंजर स्पेशल, 18240 नेताजी सुभाष चन्द्र बोस (इतवारी)-बिलासपुर एक्सप्रेस शामिल हैं। इस गाड़ी का विस्तार कोरबा तक किया जा रहा है एवं यह गाड़ी 29 सितम्बर से नियमित 18239/18240 कोरबा – नेताजी सुभाष चन्द्र बोस (इतवारी ) – कोरबा शिवनाथ एक्सप्रेस बन कर चलेगी।

इन गाडियों की समय सारणी में 29 सितम्बर से बदलाव किया गया है। जो इस प्रकार है-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *