रायपुर । छत्तीसगढ़ में आज शाम 6.45 तक 748 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, जिनमें सर्वाधिक 307 रायपुर जिले में हैं। केन्द्र सरकार के संगठन आईसीएमआर से मिले आंकड़ों के मुताबिक रायपुर के बाद सबसे अधिक दुर्ग 91, बिलासपुर 82, रायगढ़ 42, राजनांदगांव 38, धमतरी 34, कांकेर 31, बेमेतरा 24, महासमुंद 22, गरियाबंद 18, कोरबा और मुंगेली 8-8, जांजगीर-चांपा 7, बलौदाबाजार, बस्तर 6-6, बालोद, जशपुर, कबीरधाम 4-4, कोंडागांव, सुकमा 3-3, बीजापुर, दंतेवाड़ा 2-2, और सरगुजा 1 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।
इसी समय तक राज्य शासन के स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों में 448 कोरोना पॉजिटिव हैं जिनमें सर्वाधिक 175 रायपुर जिले में हैं। आईसीएमआर के आंकड़े आगे चलते हैं, लेकिन रात तक राज्य के स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े वहां तक पहुंच जाते हैं, या उससे आगे भी निकल जाते हैं। राज्य का स्वास्थ्य विभाग एक-एक पॉजिटिव रिजल्ट की जांच करता है कि वह किसी पुराने मरीज का रिपीट टेस्ट रिजल्ट तो नहीं है। इसलिए राज्य शासन के आंकड़े धीमे चलते हैं।
राज्य शासन के 448 में से रायपुर 175 के अलावा बिलासपुर 50, बस्तर 39, दुर्ग 38, सुकमा 34, राजनांदगांव 28, कांकेर 24, रायगढ़ 21, बीजापुर 12, बेमेतरा 8, मुंगेली 7, कोरबा 4, कबीरधाम और जशपुर 3-3, और गरियाबंद 1 कोरोना पॉजिटिव बताए गए हैं।
रात तक हम आईसीएमआर और राज्य शासन दोनों के आंकड़े अपडेट करते रहेंगे।