• Sun. Apr 6th, 2025 11:09:17 PM

mediasession24.in

The Voice of People

छत्तीसगढ़:- देखें VIDEO स्कूटी चलाने वाले की गोद में बैठी है युवती,ट्रैफिक और शर्मो हया, सब की ऐसी की तैसी

ByMedia Session

Apr 27, 2023

बिलासपुर/ शहर का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में एक कपल, चलती स्कूटी में यातायात नियमों का उल्लंघन करता नज़र आ रहा है। वीडियो में युवक स्कूटी ड्राईव कर रहा है। और लड़की हैंडल की तरफ़ पीठ करके उसकी गोद में बैठी हुई है। हावभाव और गतिविधियों से ऐसा मालूम होता है कि लड़की पूरी तरह नशे में धुत है। ज़रा सी चूक होने पर गंभीर एक्सीडेंट की आशंका… लेकिन नशे में धुत लग रहे इस युवा जोड़े को न तो अपनी जान की चिंता है, न औरों की।

दोनो ने हेलमेट भी नहीं पहना है। ऊपर से दोनो नशे में धुत लग रहे हैं। स्कूटी चलाने वाले के पीछे बैठने की बजाय युवती उसकी गोद में बैठी हुई है और स्कूटी चलाने वाले के साथ लिपट चिपक कर प्रेम प्रकट कर रही है। जाहिर है इस तरह चलती स्कूटी पर प्रेम प्रदर्शन दुर्घटना का कारण बन सकता है।

वायरल वीडियो में दिख रही इस स्कूटी का नंबर CG 28 K 4059 है।  ये वीडियो बुधवार 26 अप्रैल रात लगभग 2 बजे का है। यातायात नियमों और शर्मोहया का उल्लंघन करते इस कपल को पुलिस ग्राउंड… वहां से रघुराज स्टेडियम के पीछे इमलीपारा रोड होते हुए पुराना बस स्टैंड के बाद शिव टॉकीज के सामने से टिकरापारा यादव मोहल्ले तक घूमते हुए देखा गया।

बता दें कि इससे पहले छत्तीसगढ़ के दुर्ग शहर में भी इसी तरह का मामला सामने आया था। वीडियो सामने आने के बाद दुर्ग पुलिस ने तुरंत चालक पर कार्रवाई की थी। देखना है कि बिलासपुर की सड़कों पर नियम तोड़ते इस कपल पर प्रशासन क्या एक्शन लेता है..?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *