• Sun. Apr 6th, 2025 11:09:17 PM

mediasession24.in

The Voice of People

हनुमान चालीसा एवम भजन संध्या प्रस्तुत कर मनाया गया आदि शंकराचार्य जी का प्राकोटत्सव

ByMedia Session

Apr 26, 2023

कोरबा/ मंगलवार को आद्य जगद्गुरु श्री शंकराचार्य महाराज जी की 2530 वी जयंती के पावन अवसर पर ब्रम्हा वाटिका में हनुमान चालीसा एवम भजन संध्या का आयोजन किया गया।

जिसमें सर्वप्रथम हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। इसके पश्चात संदीप शर्मा ने अच्युतम केसवम कृष्ण दामोदरम,मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है,सावली सूरत में मोहन दिल दीवाना हो गया, एक राधा एक मीरा दोनो ने श्याम को चाहा भजन की प्रस्तुति दी।

जया जोशी ने श्री मन नारायण नारायण हरि हरि, सुनील मानिकपुरी ने वो राधा तेरे बिना तेरा श्याम है आधा, बी डी शर्मा ने गुरु मात पिता गीत गाकर सभी श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसके बाद आरती कर प्रसाद वितरण किया गया।

इस अवसर पर अरुण शर्मा, सी एस शर्मा,नवल सतपति,संतोष शुक्ला, बी डी शर्मा,राजनरायण गुप्ता,सुनील मानिकपुरी, डी के शुक्ला, नागेश गौरहा,अजय पांडेय, श्रीमती रेखा शर्मा, श्रीमती सरिता कौशिक, श्रीमती सुनीता साहू,दामिनी कौशिक उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *