• Wed. Apr 9th, 2025 8:05:48 AM

mediasession24.in

The Voice of People

छत्तीसगढ़:- नक्सली हमले में शहीद जवानों के नाम, घटनास्थल की तस्वीरें,देखें वीडियो…

ByMedia Session

Apr 26, 2023

दंतेवाड़ा/ जिले में नक्सलियों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. नक्सलियों द्वारा लगाई आईईडी से डीआरजी के 10 जवान और 1 ड्राइवर शहीद हो गए हैं. घटना अरनपुर के पेड़का रोड की बताई जा रही है. हादसा की तस्वीर भयानक है.

जिस जगह यह घटना हुई है वहां बड़ा गड्ढा बन गया है. वहीं जिस वाहन से जवान जा रहे थे उसके परखच्चे उड़ गए हैं.

नक्सली हमले में प्रधान आरक्षक क्रमांक 74 जोगा सोढी, प्रधान आरक्षक क्रमांक 965 मुन्ना राम कड़ती, प्रधान आरक्षक क्रमांक 901 संतोष तामो, नव आरक्षक क्रमॉक 542 दुल्गो मण्डावी, नव आरक्षक क्रमांक 289 लखमू मरकाम, नव आरक्षक क्रमांक 580 जोगा कवासी, नव आरक्षक क्रमांक 888 हरिराम मण्डावी, गोपनीय सैनिक राजू राम करटम, गोपनीय सैनिक जयराम पोड़ियाम, गोपनीय सैनिक जगदीश कवासी और निजी वाहन चालक धनीराम यादव शहीद हुए हैं.

देखें वीडियो-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *