• Sun. Apr 13th, 2025 11:30:22 PM

mediasession24.in

The Voice of People

अवैध रूप से सट्टा खेलने व खिलाने वाले के विरूद्ध सीएसईबी पुलिस एवं सायबर सेल की संयुक्त कार्यवाही…

ByMedia Session

Apr 25, 2023

कोरबा/ सोमवार को सीएसईबी पुलिस को मुखबीर से सूचना मिला कि विशाल मेगा मार्ट के सामने टीपी नगर के पास मोहम्मद अमीन मेमन अवैध रूप से मोबाइल में इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के मैच में दिल्ली कैपिटल और सनराइजर्स हैदराबाद के मैच में सट्टा खेल रहा हैं और खिला रहा है लोगों से पैसा लेकर मोबाईल के माध्यम से अवैध रूप से सट्टा खेलवा रहा है

इस पर सायबर सेल प्रभारी निरीक्षक सनत सोनवानी एवं सीएसईबी चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक शिवकुमार धारी के नेतृत्व में सीएसईबी पुलिस एवं सायबर सेल टीम के द्वारा विशाल मेगा मार्ट के सामने टीपी नगर कोरबा पहुंचे जहां वह अपने मोबाइल में अवैध रूप से सट्टा खेलते हुए मिला मौके में मोहम्मद अमीन मेमन पिता स्व. मोहम्मद आलम मेमन उम्र 38 वर्ष साकिन कमला नेहरू कॉलेज के पास पुरानी बस्ती कोरबा, लोगों से पैसा लेकर मोबाईल के माध्यम से सट्टा खेलते और खिलाते हुये मिला ।

पुलिस टीम के द्वारा पूछताछ करने पर मोबाइल के माध्यम से सट्टा खेलना व खिलाना स्वीकार किया उसके कब्जे से एक एंड्रायड मोबाईल जिसके वाट्सअप में सट्टा पट्टी लिखा मिला। आरोपी द्वारा अपना जुर्म स्वीकार करने से आरोपी के विरूद्ध धारा-7 जुआ अधिनियम के तहत विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *