• Fri. Apr 4th, 2025 12:08:10 AM

mediasession24.in

The Voice of People

पूर्व भाजपा विधायक लीलाराम भोजवानी का दामाद जुआ खेलते पकड़ाया

ByMedia Session

Apr 1, 2023

बिलासपुर/ सिविल लाइन पुलिस ने ग्वालानी चेंम्बर में जिन जुआरियों को पकड़ा है उनमें भाजपा नेताओ के रिश्तेदार और कुछ पदाधिकारी है, किशोर ग्वालानी पूर्व विधायक लीलाराम भोजवानी के दामाद है । एक बिलासपुर नगर निगम के भाजपा नेता का भाई है ,ये गैंग पहले कोटा में फार्महाउस में जुआ खेलते पकड़ाया है ।दरअसाल ये गैंग घूम घूम कर जुआ खिलाता है,शहर के होटलों को बुक करता है वंहा महफ़िल जमवाता है नाल वसूलता है, खानेपीने की पूरी व्यवस्था करता है ।

इनके आका भाजपा नेताओं के साथ हमेशा नजर आते है समाज सेवा का बिल्ला लगा कर घुमते है । जिला भाजपा के पदाधिकारी के रिश्तेदार है, यही लोग भाजपा का काम करते है पार्टी का नाम बदनाम कर रहे है। पुलिस ने बहुत दिन बाद इस गैंग को पकड़ा है।इस गैंग का काम बेहतर सुरक्षा के साथ जुआ खिलाना,यंहा तक कि ये लोग जुआरियों को गोवा भी जुआ खिलाने ले जाते है ।

यह पकड़े गए

1..जसपाल कुलचंदनी पिता हेमंत 54 साल हेमूनगर

2..मणोरंजन कुमार पिता देवी प्रसाद 53 साल निवासी अकलतरा
3..अर्जुन अग्रवाल पिता जी. एल. अग्रवाल 61 साल सरकंडा

4.. किशोर ग्वालानी पिता बंशीलाल 55 साल व्यापार विहार

5.. हरगोविंद पिता माधव चंद 54 साल जरहाभाठा

  1. सुजीत कुमार पिता मोहन 54 साल जरहाभाठा

7..प्रकाश लतेज़ा पिता आर के लतेज़ा 55 साल,व्यापार विहार

8..रमन चौकसे पिता गोपाल 62 साल टिकरापारा

इधर शहर के रसूखदार जुआरियों के पकड़े जाने के बाद अचानक नेता सक्रिय हो गए। अपने चहेतों को छुड़ाने के लिए पुलिस के पास सिफारिशी फोन आने लगे।

इस शुक्रवार से ही सटोरियों का उत्सव आईपीएल शुरू हो गया। पहले दिन ही जमकर दाव लगे। पुलिस ऐसे लोगों पर नजर बनाए हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *