• Tue. Apr 1st, 2025 8:20:49 AM

mediasession24.in

The Voice of People

केन्द्र सरकार के तानाशाही रवैये के विरोध में कांग्रेसियों ने निकाला मशाल जुलूस

ByMedia Session

Mar 31, 2023

कोरबा/ प्रदेश के राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल और कोरबा सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत के नेतृत्व में कोरबा पुराना बस स्टैण्ड पर बड़ी संख्या में एकत्रित होकर कांग्रेसियों ने केन्द्र में सत्तारूढ़ भाजपा सरकार के तानाशाही रवैये के विरोध में मशाल जुलूस निकाला। केन्द्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार के निरंकुश कार्यशैली और गुजरात की एक अदालत द्वारा कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद राहुल गांधी के ऊपर दर्ज आपराधिक अवमानना मामले में दो साल के लिए सजा सुनाए जाने पर उच्च अदालत में अपील करने के लिए 30 दिन का समय दिए जाने के बावजूद भाजपा सरकार ने आनन-फानन राहुल गांधी की संसद सदस्यता को समाप्त करवाने के साथ ही सांसद निवास को भी खाली करने का नोटिस जारी कर दिया है।

जब न्यायालय द्वारा अपील के लिए 30 दिन का समय दिया गया है तो फिर ऐसी स्थिति में दो दिनों के भीतर राहुल गांधी की संसद की सदस्यता समाप्त किए जाने और अपमानजनक तरीके से तुुरंत ही सांसद निवास खाली करने के लिए नोटिस जारी किया जाना अपने आप में केन्द्र सरकार की निरंकुश कार्यशैली को दर्शाता है। उपर्युक्त मुद्दों के केन्द्र बिन्दु में आज समूचे छत्तीसगढ़ मे विरोधस्वरूप मशाल जुलूस आयोजित किया गया और उसी कड़ी में कोरबा पुराना बस स्टैण्ड से कांग्रेस कार्यालय टी. पी. नगर तक मशाल शांती मार्च निकाला गया।

मशाल जुलूस में हजारों की संख्या में कांग्रेसियों ने भागीदारी निभाई जिसमें रामपुर के पूर्व विधायक श्याम लाल कंवर, कोरबा नगर पालिक निगम के महापौर राजकिशोर प्रसाद, जिला पंचायत अध्यक्ष शिवकला कंवर, सभापति श्यामसुंदर सोनी, पूर्व महापौर श्रीमती रेणु अग्रवाल, सुरेश सहगल, जिला अध्यक्ष सपना चौहान, सुरेन्द्र प्रताप जायसवाल, सत्येन्द्र वासन, जिलाध्यक्ष कुसुम द्विवेदी, पूर्व जिलाध्यक्ष ऊषा तिवारी, इण्टक जिलाध्यक्ष विकास सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष संतोष राठौर,सनीष कुमार, दुष्यंत शर्मा, युवा कांग्रेसी राकेश पंकज, प्रदीप डडसेना, शैलेष सिंह सोमवंशी, मीडिया प्रभारी पीयूष पाण्डेय, फुलसिंह राठिया, बंटी शर्मा, प्रदीप पुरायणे, सुनीता तिग्गा, अमरजीत सिंह, अजीत दास महंत, दौलत राठिया, हरकुमारी बिंझवार, प्रमोद राठौर, छत्रपाल सिंह कंवर, प्रभा तंवर, मुकेश राठौर, महेश अग्रवाल, दिनेश सोनी, प्रदीप राय, आरिफ खान, रूपा मिश्रा, राकेश देवांगन, गीता गभेल, प्रभात डड़सेना, पंचराम आदित्य, विकास डालमिया, एफ डी मानिकपुरी, कृपाराम साहू, बद्री किरण, प्रवीण ओगरे, श्याम कुमार, अशोक सिंह, रूबी तिवारी, घनाराम, चन्द्र कुमार निर्णजेक, हृदय शंकर यादव, बच्चु लाल मखवानी, गजानंद साहू, भुनेश्वर राज, विजय यादव, पवन विश्वकर्मा, बृजभूषण प्रसाद, नौशाद खान, राकेश चौहान, सुनीता तिग्गा, जीवन चौहान, नंदकिशोर साहू, गणेश खाखा, सुरेश देवांगन, रवि चंदेल, सुकसागर निर्मलकर, अनमोल सिंह, बबलु यादव, राम कुमार राठौर, सुमेश भगत, मोहन लाल, सुनील शर्मा, द्रोपती तिवारी, सलीम खान सहित युवा कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ताओं और कांग्रेस सेवादल के सैकड़ों कार्यकर्ताओं सहित कोरबा नगर पालिक निगम के सभी कांग्रेसी पार्षद, एल्डरमैन, महिला प्रकोष्ठ की कार्यकर्ताओं की टोली, वरिष्ठ कार्यकर्ता और कांग्रेस की विचारधारा से जुड़े हुए सैकड़ों की तादात में आम नागरिकों ने काला लिबास पहने हुए केन्द्र सरकार के तानाशाही रवैये के खिलाफ नारेबाजी करते हुए मशाल जूलूस में हिस्सा लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *