बिलासपुर । पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के अग्रज व शासकीय स्नात्तकोत्तर विज्ञान महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य प्रो. सत्यरंजन जोगी का बीती रात निधन हो गया। प्रो. जोगी कोरोना से संक्रमित हो गये थे और घर पर ही उनका इलाज चल रहा था। मरवाही के पूर्व विधायक व अमित जोगी ने सोशल मीडिया पर यह जानकारी देते हुए कहा कि मेरे बड़े पापा और पापा दोनों में अलौकिक साहस व दृढ़ इच्छशक्ति थी, जो आने वाली पीढिय़ों को सदैव प्रेरणा देगी।
वे 83 वर्ष के थे। उनका जन्म 25 अप्रैल 1037 में गौरेला में हुआ था। उनके चार बेटे व एक पुत्री हैं जिनमें से एक डॉ. रमन जोगी बिलासपुर मिशन हॉस्पिटल के डायरेक्टर हैं। प्रो. जोगी की पत्नी का देहावसान करीब 10 वर्ष पूर्व हो गया था। ज्ञात हो कि बीते 29 मई को ही पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी का निधन हो गया था। चार माह के भीतर उनके भाई के निधन से जोगी परिवार व गौरेला पेन्ड्रा में शोक का माहौल है।
जोगी परिवार के करीब समीर अहमद बबला ने बताया कि तीन दिन पहले उनकी तबियत खराब होने पर कोरोना टेस्ट कराया गया था। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें कल महादेव हॉस्पिटल व्यापार विहार रोड में भर्ती कराया गया था। देर रात 12.10 बजे उनका निधन हो गया। कोरोना पीडि़त होने के कारण आज सुबह उनका शव हॉस्पिटल से सीधे प्रभु की वाटिका कब्रिस्तान में लाया गया और कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए अंतिम संस्कार किया गया।