• Tue. Dec 24th, 2024

mediasession24.in

The Voice of People

तिल्दा नेवरा में कोरोना अटैक- अनिल वाधवा की रिपोर्ट

ByMedia Session

Sep 16, 2020


कोरोना की रफ्तार से शहर के लोग दहशत में आ गए हैं।पिछले 3 दिनों में तिल्दा सामुदायिक स्वास्थ केंद्र लोगो के द्वारा कराई गई आर्टि फिशियल जांच की रुकी रिपोर्ट का आंकड़ा काफी डरावना आया है। पहली बार है शहर में एक साथ 59 संक्रमित मिले हैं। इसके पहले मंगलवार की रात आई मेडिकल रिपोर्ट में शहर से 28 कोरोना संक्रमित मरीजों के नाम शामिल थे।और बुधवार की सुबह आई नई रिपोर्ट में 59 नए कोरोना संक्रमित के नाम शामिल है।इस तरह 24 घंटे में शहर में 87 पॉजिटिव मरीज मिले है अनुसार शहर के

कोने कोने में पहुंचा कोरोना.।

आज जो मेडिकल रिपोर्ट आई है उसमें लगभग सभी वार्डों से मरीज मिले हैं। अब तो लोग कोरोना का नाम सुनकर डरने लगे हैं। हालांकि शहर में इतनी बड़ी मात्रा में संक्रमित मिलने के बाद भी बिना फेस कवर लोग बाहर निकल रहे हैं, और ना ही सुरक्षित दूरी बनाए रख रहे हैं। दुकानदार अपनी दुकानदारी में व्यस्त हैं।और खरीददार तो ऐसे घूम रहे हैं मानो कोरोना से उनकी दोस्ती हो गई है ।

सबसे बड़ी बात यह है कि आज जो नए संक्रमित मिले हैं उनका इलाज बहुत ही जरूरी है। मरीजों को भेजने के लिए स्वास्थ अमला निजी बसों की व्यवस्था करने में जुट गया है। हालांकि उनके सहयोग के लिए शारदा शिशु मंदिर ने अपनी बस स्वास्थ्य विभाग को सौंप दी है। इस बस से 15 से 20 संक्रमित मरीजों को रायपुर भेजे जाने की तैयारी की जा रही है। शहर के एक डॉक्टर ने कहा कि अब शहर को महामारी से भगवान ही बचा सकता है।

ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर आशीष सिन्हा ने लोगों से कहा है कि वे अपनी सुरक्षा स्वयं करें। लोगों के द्वारा बरती जा रही लापरवाही उन्हें मुश्किल में डाल सकती है। उन्होंने अपील करते कहा है की [ वियर ए फेस कवर] बिना मास्क के बाहर कतई ना निकले। वॉश योर हैंड्स अपने हाथ बार-बार धोएं.. कीप ए सेफ डिस्टेंस सुरक्षित दूरी बनाए रखें। आज जो नए मरीज मिले हैं किन किन वाडो से है उसकी सूची में जारी की जाएगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *